logo

ट्रेंडिंग:

मलेशिया में हेलीकॉप्टर गोता खाकर नदी में गिरा, वायरल वीडियो

मलेशिया में पुलिस का एक हेलीकॉप्टर गोता खाकर सुलाई नदी में गिर गया। इसमें सवार सभी 5 पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया है जिसमें से दो की हालत गंभीर है।

Video Screengrab

वीडियो स्क्रीनग्रैब

गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना में मलेशियाई रॉयल पुलिस (PDRM) का एक हेलिकॉप्टर गेलांग पटाह के सुलाई नदी के पानी में गोता लगाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार पांच पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में PDRM का AS355 हेलिकॉप्टर तेजी से नदी में गिरते हुए दिखाई दे रहा है। यह हादसा सुबह 9:51 बजे (स्थानीय समय) हुआ, जब हेलिकॉप्टर MITSATOM 2025 अभ्यास के दौरान एक फ्लाईपास्ट कर रहा था। इस अभ्यास में इंडोनेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ मलेशिया भी हिस्सा ले रहा था।

 

मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) ने एक बयान में पुष्टि की कि दुर्घटना में शामिल हेलिकॉप्टर AS355N था, जिसका पंजीकरण नंबर 9M-PHG है। हेलिकॉप्टर ने तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से सुबह 9:51 बजे उड़ान भरी थी।

 

यह भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड को IPS बनाने के लिए उठाई कांवड़? अब सामने आया सच

अस्पताल में भर्ती

बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया। घायलों को जोहोर बाहरू के सुल्तानाह अमीनाह अस्पताल (HSA) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है और उन्हें सांस लेने में सहायता की जरूरत पड़ रही है।

आंखों के सामने हुई घटना

घटना के समय मौके पर मौजूद दो मीडियाकर्मी उस समय स्तब्ध रह गए, जब उन्होंने हेलिकॉप्टर को नदी में गिरते देखा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘यह सब इतनी तेजी से हुआ कि हमें कुछ समझ ही नहीं आया। हेलिकॉप्टर अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे पानी में जा गिरा।’

 

जांच शुरू, सुरक्षा पर सवाल

CAAM और PDRM ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी या पायलट की गलतियों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो सकता है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह हादसा मलेशिया की पुलिस और उड्डयन सुरक्षा प्रणालियों पर भी सवाल उठा रहा है।

 

MITSATOM 2025 जैसे महत्वपूर्ण अभ्यास के दौरान हुई इस घटना ने न केवल मलेशिया बल्कि सहभागी देशों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं का इंतजार करने की अपील की है।

 

फिलहाल, अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। PDRM और CAAM ने आश्वासन दिया है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Topic:#Helicopter

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap