logo

ट्रेंडिंग:

दहेज नहीं दिया तो 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव भर में घुमाया

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपने ही बच्चे को उल्टा करके घुमाता हुआ नजर आ रहा है।

Viral Video Picture

वायरल वीडियो की तस्वीर| Photo Credit: X handle/Veer Sorry Worker

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान और नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पिता अपने 8 महीने के मासूम बच्चे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमा रहा है। यह घटना 19 जुलाई 2025 को हुई थी और वीडियो सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

शुरुआत में इस घटना को लेकर किसी भी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी लेकिन जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैलने लगा, पुलिस ने खुद इस पर संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए

 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह पूरी घटना पति-पत्नी के आपसी विवाद से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि आरोपी की शादी नवंबर 2023 में हुई थी और कुछ समय से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका पति लगातार उससे दो लाख रुपये नकद और एक नई कार की मांग कर रहा था। दहेज की इस मांग को लेकर दोनों के परिवारों के बीच विवाद भी चल रहा था।

 

19 जुलाई की दोपहर करीब 1 बजे दोनों परिवारों के बीच बैठक चल रही थी, जिससे आपसी झगड़ा सुलझाया जा सके लेकिन उसी दौरान गुस्से में आकर आरोपी पिता ने अपना बच्चा उठाया और उसे उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाने लगा। वह बच्चे को लट्टू की तरह हवा में घुमाता हुआ ले गया। जिसने भी यह देखा, वह हक्का-बक्का रह गया। बच्चे के साथ इस तरह का व्यवहार देखकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में खेलेंगे कोहली-रोहित? BCCI ने किया नए शेड्यूल का ऐलान

एसपी विघासागर ने दिया बयान

इस मामले पर रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यसागर मिश्रा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा, 'आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। हम लोगों से अपील करते हैं कि किसी भी पारिवारिक विवाद में बच्चों के साथ शारीरिक हिंसा न करें।' उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों के साथ हिंसा करना बिल्कुल भी सही नही है।

 

यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सबक है कि पारिवारिक विवादों में बच्चों को बीच में नहीं लाना चाहिए। उनका बचपन सुरक्षित और प्यारभरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को तुरंत कानून की मदद लेनी चाहिए और बच्चों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखना चाहिए।

Related Topic:#Viral News#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap