logo

ट्रेंडिंग:

नवरात्रि पर चाहिए दुर्गा पूजा लुक? गूगल Gemini पर लिखिए ये प्रॉम्प्ट

सोशल मीडिया पर लोग गूगल जेमिनी से नवरात्रि की फोटो को जमकर एडिट कर रहे हैं। अगर आप भी नवरात्रि पर ट्रेडिशनल लुक ट्राई करना चाहते हैं तो लिखिए ये प्रॉम्प्टस।

navratri gemini at pic

एआई इमेज

22 सितंबर से नवरात्रि का शुभ पर्व शुरू हो रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। नवरात्रि के दिनों में महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं। इस बार की नवरात्रि थोड़ी अलग है। आप नवरात्रि में एआई की मदद से अपनी तरह तरह की तस्वीर बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी पंडाल में जाने की जरूरत नहीं है।

 

खासतौर से लड़कियां जेमिनी के Nanao Banana फीचर का इस्तेमाल कर दुर्गा पूजा, गरबा लुक और डांडिया लुक की तस्वीरें बना सकती हैं। गूगल जेमिनी सिर्फ आपकी तस्वीरों को एडिट ही नहीं करता है बल्कि पूरे इमेज को वाइब्रेंट और फेस्टिव मूड में बदल देता है।

 

यह भी पढ़ें- गूगल Gemini से बनवानी हैं नवरात्रि स्पेशल तस्वीरें? बस यही लिख डालिए

नवरात्रि लुक के लिए लिखें ये प्रॉम्प्ट

आप अपने हिसाब से अपने आउटफिट का कलर, डिजाइनर सब कुछ चुन सकते हैं। इस समय पूरा सोशल मीडिया इस तरह की तस्वीरों से भरा हुआ है। ऐसे में इस नवरात्रि अगर आप भी दुर्गा पूजा के लिए लुक ट्राई करना चाहती हैं तो तुरंत इन प्रॉम्प्टस का इस्तेमाल करें।

 

प्रॉम्प्ट 1: Create a 4K ultra-realistic portrait of a beautiful woman in a traditional red and white Bengali saree (lal-par), large red bindi, gold temple jewelry, holding a puja thali with flowers, standing in front of a grand Durga idol with glowing diyas warm festive lighting.

 

 

प्रॉम्प्ट 2: A young Indian woman celebrating Durga Ashtami, offering puja with a brass thali filled with flowers and incense sticks, wearing an elegant red and gold saree. Behind her, a grand cinematic temple background with the idol of Goddess Durga, marigold garlands, diyas, soft incense smoke and warm golden light. Ultra-realistic, festive and spiritual atmosphere, detailed textures, rich colors, cinematic lighting, depth of field, photo-realistic style, aspect ratio

 

प्रॉम्प्ट 3: beautiful Bengali woman wearing a traditional red-bordered white cotton saree draped in authentic Bengali style (aatpoure drape), adorned with ornate gold bangles, large gold earrings, and a big red bindi, smiling gracefully while performing dhunuchi dance. Incense smoke swirls around her in the air, creating a mystical festive atmosphere. Several other Bengali women in similar sarees are also dancing joyfully with dhunuchi in their hands. The background shows a grand Durga Puja pandal decorated with glowing fairy lights, marigold garlands, and a majestic Durga idol, all bathed in warm golden festive lighting — vibrant, energetic, and celebratory mood.”

 

यह भी पढ़ें- गूगल Gemini से मनचाही फोटो बनवाने के लिए क्या लिखें? डिटेल में समझिए

 

प्रॉम्प्ट 4: Design a full-body festive portrait of me in an ornate outfit with jewel shades like emerald green or deep blue. Add a traditional prop such as a brass pot or decorated sticks. The setting should be a temple courtyard decorated with marigold garlands and fairy lights, giving a regal yet serene vibe.

 

गूगल जेमिनी की क्या है खासियत?

 

गूगल जेमिनी का नैनो बनाना ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। खास बात यह है कि आप जेमिनी पर अपने हिसाब से तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ सिंपल सा प्रॉम्प्ट लिखना है। आपके प्राम्प्ट के हिसाब से फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap