logo

ट्रेंडिंग:

भरे मंच पर नीतीश ने खींच दिया महिला डॉक्टर का हिजाब, RJD बोली- 100% संघी हो गए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

nitish kumar

नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटते हुए । Photo Credit: X/@NitishKumar

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नीतीश कुमार कुछ दिन पहले तक तो चुनाव को लेकर सुर्खियों में थे, लेकिन अब एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले मंच पर एक महिला को माला पहनाने को लेकर उनका वीडियो वायरल हुआ था। राजनीतिक महकमे में इसकी काफी आलोचना की गई थी।

 

अब एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह अवॉर्ड देते वक्त देते हुए एक महिला का हिजाब खींचते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आरजेडी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए काफी आलोचना की है।

 

यह भी पढ़ें: हिंसा से त्रासदी! मणिपुर में वीरान क्यों पड़ी हैं खेती की जमीन?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नीतीश कुमार 1284 आयुष डॉक्टरों को एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दे रहे थे। उनके साथ वहां पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी मौजूद थे।

 

इस दौरान जब महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण नाम की महिला मंच पर आईं तो उन्होंने पहले तो उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और बाद में उनका हिजाब खींच दिया। इस हरकत से मंच पर मौजूद सारे लोग चौंक गए।

 

आरजेडी ने बोला हमला

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आरजेडी ने इस पर हमला बोला है। आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?'

 

यह भी पढ़ें: 'अनिल अंबानी, राणा कपूर ने YES Bank को लगाया 3300 Cr का चूना', ED ने लगाए आरोप


वहीं
आरजेडी नेता मृत्युंज तिवारी ने कहा, 'नीतीश कुमार महिलाओं का लगातार अपमान कर रहे हैं और अब वह बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं'

Related Topic:#Nitish kumar

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap