logo

ट्रेंडिंग:

'कोई मर गया है इधर', 2 को कुचलने के बाद लैंबोर्गिनी ड्राइवर ने पूछा

नोएडा के सेक्टर 94 में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी ने मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए हैं। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

noida

इसी लैंबोर्गिनी ने दो मजदूरों को टक्कर मारी थी।

नोएडा में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसा नोएडा के सेक्टर 94 स्थित चरखा गोलचक्कर के पास हुआ था। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर लैंबोर्गिनी कार को कब्जे में ले लिया है। 


यह कार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला दीपक कुमार चला रहा था। पुलिस का कहना है कि दीपक ब्रोकर है, जो गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता है। उसे एक व्यक्ति के लिए लैंबोर्गिनी खरीदनी थी। टेस्ट ड्राइव करते समय ही यह हादसा हो गया। दीपक ने पुलिस को बताया कि अचानक से गाड़ी बेकाबू हो गई, जिस कारण हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें-- सेना के कर्नल को पंजाब पुलिस ने पीटा, रक्षा मंत्री तक पहुंचा मामला

'कोई मर गया है इधर'

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के बाद नारंगी जैकेट पहने कुछ मजदूर ड्राइवर के पास जाते हैं और कहते हैं 'स्टंट ज्यादा सीख लियो हो?' एक व्यक्ति कहता है, 'क्या आपको पता है कि कितने लोग मर गए हैं?' इसपर लापरवाही तरीके से ड्राइवर सवाल करता है, 'कोई मर गया है इधर?'

 


इसके बाद ड्राइवर दीपक गाड़ी से बाहर निकलता है। तभी पीछे से कुछ मजदूर 'पुलिस को बुलाओ' चिल्लाते रहते हैं। ड्राइवर कहता है, 'मैंने धीरे से एक्सीलेटर दबाया था।'


बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन मौके पर मौजूद मजदूरों ने उसे दबोच लिया। 

 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 11 डिब्बे बेपटरी, 7 घायल

कैसे हुआ हादसा?

सेक्टर 94 स्थित नवनिर्मित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास बाहर बने फुटपाथ पर चार मजदूर बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान श्मशान घाट की ओर से तेज रफ्तार लाल रंग की लैंबोर्गिनी कार अचानक आई। डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराने के बाद कार ने अपनी चपेट में दो मजदूरों को भी ले लिया। एक मजदूर पास के नाले में गिर गया, जबकि दूसरा सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायलों की पहचान रंभू और रविदास के रूप में हुई है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap