logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लैंड के गेंदबाज टायमल मिल्स ने OnlyFans पर क्यों बना लिया अकाउंट?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व तेज गेंदबाज टायमल मिल्स ने OnlyFans पर अपना अकाउंट शुरू किया है। OnlyFans एडल्ट कंटेंट के लिए जाना जाता है।

Tymal Mills

टायमल मिल्स| Photo Credit: PTI

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टायमल मिल्स ने एक ऐसा कदम उठाया है जो अब तक किसी पेशेवर क्रिकेटर ने नहीं उठाया था। उन्होंने OnlyFans पर अपना अकाउंट शुरू किया है। यह वही प्लेटफॉर्म है जिसे आमतौर पर एडल्ट कंटेंट के लिए जाना जाता है। टायमल मिल्स की इस हरकत के बाद लोग सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक उनपर सवाल उठाने लगे थे। ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका मकसद कुछ अलग और नया करना है।

 

टायमल मिल्स ने बताया कि लोग इस प्लेटफॉर्म को जिस नजर से देखते हैं, वह उससे बिल्कुल अलग तरह का कंटेंट लेकर आएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं एक बात एकदम साफ करना चाहता हूं  इसमें कोई ग्लैमर शॉट्स नहीं होंगे। इसमें केवल क्रिकेट और मेरी जीवनशैली से जुड़ा कंटेंट होगा।'

 

मिल्स को एक तेज और खतरनाक टी20 गेंदबाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने यह भी माना कि इस प्लेटफॉर्म की छवि लोगों की नजर में भले ही कुछ और हो लेकिन वह इसे एक नई दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। मिल्स ने कहा, 'इसमें कोई दो राय नहीं कि लोग इस प्लेटफॉर्म को एडल्ट कंटेंट के लिए जानते हैं लेकिन मैं जो करने जा रहा हूं वह उससे बिलकुल अलग है।'

 

यह भी पढ़ें: सिराज की बॉलिंग से गदगद हुए कप्तान शुभमन गिल, बोले - सब कुछ झोंक दिया

मिल्स का मीडिया से जुड़ाव

जानकारी के मुताबिक, 32 साल के मिल्स को मीडिया में काम करने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने पहले खेल पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है और बीबीसी, स्काई स्पोर्ट्स और टॉकस्पोर्ट जैसे बड़े मीडिया हाउस के साथ काम भी किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने एक बार अपने साथी खिलाड़ी मैट हॉबडन की याद में अपने कॉलम से मिलने वाले सारे पैसों को दान में दे दिया था।

 

अब वह OnlyFans को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मानते हैं जहां वह अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैच से पहले और बाद में खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं लेकिन वह सारी बातें एक जैसी और स्क्रिपटेड होती हैं। मैं इस प्लेटफॉर्म पर अपने असली विचार और अनुभव को शेयर कर पाऊंगा चाहे वह अच्छे हों या बुरे।'

कंटेंट और कीमत पर बोले मिल्स

मिल्स ने यह भी बताया कि शुरूआती दौर में लोग चैनल को फ्री ऑफ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन कुछ स्पेशल कंटेंट को देखने के लिए पैसे देने होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि लोग इस वजह से पीछे हट जाएं, रीचार्ज की कीमत इतनी कम होगी कि आम लोग भी इसे आसानी से ज्वाइन कर सकेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: सिराज ने किया राज... इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम को क्या-क्या मिला?

इंग्लैंड की टीम में नहीं होगी वापसी?

मिल्स फिलहाल द हंड्रेड टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव की ओर से खेल रहे हैं। उनका मानना है कि अब वह इंग्लैंड की नेशनल टीम में वापस नहीं लौट पाएंगे।  उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं अब टीम के बहुत करीब हूं लेकिन मुझे इससे कोई दुख नहीं है। मैं इस स्थिति से संतुष्ट हूं।'

 

उन्होंने अंत में कहा, 'जो भी मैं करता हूं, उसको पूरी मेहनत से करता हूं। अब जब मैंने OnlyFans शुरू किया है, तो मैं इसमें भी पूरी लगन और ईमानदारी से काम करूंगा। मैं चाहता हूं कि मैने जो पहल की है वह सफल हो।'

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap