logo

ट्रेंडिंग:

'तेरे नाम पर जहर खाऊंगी...', चंद्रशेखर को रोहिणी घावरी ने दी धमकी

भीम आर्मी के संस्थापक और अब लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली रोहिणी घावरी ने जान देने की धमकी दी है।

chandrashekhar azad and rohini ghavri

चंद्रशेखर आजाद और रोहिणी घावरी, Photo Credit: Social Media

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस फोटो के सामने आने के बाद रोहिणी घावरी ने धमकी दी है कि वह जान देने जा रही हैं। चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न का आरोपी लगा चुकीं रोहिणी ने लिखा है कि चंद्रशेखर ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी और अब खुशियां मना रहे हैं। रोहिणी ने जिस फोटो को शेयर किया है, उसमें चंद्रशेखर को एक महिला और एक बच्चे के साथ देखा जा सकता है। रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करके लिखा है कि उनके शव को भारत न लाया जाए।

 

रोहिणी ने पहले ही तरह एक बार फिर से कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहिणी और चंद्रशेखर के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हो रही है। हालांकि, खबरगांव इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इन वीडियो को पोस्ट करके रोहिणी घावरी का दावा है कि चंद्रशेखर आजाद उनके साथ रिलेशन में थे और उनका यौन उत्पीड़न भी किया। रोहिणी पहले आरोप लगा चुकी हैं कि चंद्रशेखर ने उनके अलावा और भी कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है।

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता को BJP कार्यकर्ताओं ने पहनाई साड़ी, वहज क्या रही?

रोहिणी ने क्या लिखा है?

 

रोहिणी ने चंद्रशेखर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले, मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियाँ मना रहा है आज ही तेरे नाम पर ज़हर खाऊंगी तूने मुझे ख़त्म कर दिया! @PMOIndia और @narendramodi मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना, किसी ने नहीं सुनी मेरी सब अपराधी का साथ देते रहेृ! तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा!!'

 

यह भी पढ़ें: '900 साल में हिंदुओं की आबादी 30 करोड़ कैसे घट गई?' CM योगी का सवाल

 

इसके बारे रोहिणी ने एक और वीडियो जारी करके लिखा है, 'कायर, नीच मुझे रात में 3-3 बजे रो-रोकर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बांधे रखता था, मैं समझा-समझाकर थक जाती थी कि मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था!! इस नालायक को बोलती थी, बहुत बदनामी होगी इस रिश्ते से तो पागल दीवाना था तब मेरा!! बोलता था छोड़ दोगी तो मर जाऊंगा, उस दिन मर जाता तो अच्छा होता!! इसको इसके दुख में संभाला मैंने और इसने मेरी ही ज़िंदगी का तमाशा बना दिया!! मेरी सच्चाई समाज को सुननी होगी!!'

रोहिणी घावरी हैं कौन?

 

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली रोहिणी के मुताबिक, उनके पिता इंदौर के एक अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं। स्विटजरलैंड से पढ़ाई करने वाली रोहिणी एक करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल करके पीएचडी भी कर चुकी हैं। उनके मुताबिक, अब वह स्विटजरलैंड में ही रहती हैं और वहीं काम भी करती हैं। रोहिणी का दावा है कि साल 2019 में वह पढ़ाई करने जब विदेश गई थीं, उसी दौरान उनका संपर्क चंद्रशेखर से हुआ था। 

रोहिणी का आरोप है कि चंद्रशेखर ने 5 साल तक उनका यौन शोषण किया। बता दें कि रोहिणी घावरी यूनाइटेड नेशन्स में अपने भाषण की वजह से चर्चा में आई थीं। तब रोहिणी ने 'जय श्री राम' कहकर अपने भाषण की शुरुआत की थी।

Related Topic:#Chandra Shekhar Azad

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap