मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती इन दिनों सुर्खियों में हैं। शादाब जकाती 'दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी'वाले वीडियो के बाद वायरल हुए थे। उनके साथ काम करने वाली महिला इरम और उसके पति के बीच जारी पारिवारिक विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। इरम के पति ने पहले थाने पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए थे और अपनी जान को खतरना बताया था लेकिन अब महिला के पति की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी को शादाब जकाती के साथ भेजने पर सहमति जता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इरम का पति यह कहते हुई दिखाई दे रहा है कि मैं इरम को अपनी मर्जी से शादाब भाई के साथ भेज रहा हूं। वीडियो में शादाब, इरम और उसका पति दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में इरम का पति कहता है,'मैं इरम को अपनी मर्जी से भेज रहा हूं। शादाब भाई लेकर जा रहे हैं और हमारी पत्नी जा रही हैं और मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं। इन दोनों की खुशी में मेरी खुशी है।'
यह भी पढ़ें: 'हाथ काट देंगे', ट्रंप की पोस्ट के बाद अमेरिका-ईरान में 'धमकियों का वॉर'
पति ने किया था हंगामा
महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसका कहना था कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से बाहर जाती है और शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाती है। खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी हत्या की साजिश कर रही है। उसने पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग भी की। साथ ही, उसने यूट्यूबर शादाब जकाती पर पत्नी को भटकाने और पारिवारिक विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया।
इरम ने पति पर लगाए आरोप
शादाब के साथ वीडियो बनाने वाली इरम ने अपने पति के हंगामे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इरम ने अपने पति के आरोपों को गलत बताया। उसका कहना है कि वह शादाब जकाती के साथ काम करती है और वीडियो बनाने के बदले उसे पैसे मिलते हैं, जिससे वह अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है। महिला ने साफ कहा कि शादाब जकाती के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
यह भी पढ़ें; खत्म होकर रहेगा नक्सलवाद, 1.1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उइके भी मारा गया
पति से ले चुकी है तलाक?
महिला का यह भी आरोप है कि उसका पति खुर्शीद उसके साथ अक्सर मारपीट करता है और वह लंबे समय से घरेलू हिंसा झेल रही है। उसने कहा कि मजबूरी में उसे काम करना पड़ रहा है, जिससे बच्चों की परवरिश हो सके। महिला ने यह भी दावा किया कि खुर्शीद उसे पहले दो बार तलाक दे चुका है। अब वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है और खुद अलग होना चाहती है। उसका कहना है कि इसी वजह से पति उस पर झूठे आरोप लगाकर थाने में हंगामा कर रहा है।
इंचौली थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। अगर कोई भी पक्ष लिखित तौर पर शिकायत दर्ज करवाएगा तो पूरे मामले की जांच कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पति और पत्नी के बीच जारी इस विवाद ने अब लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है।