सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो मेरठ के शादाब जकाती का था, जिसमें वह एक दुकानदार से यह पूछते हुए नजर आ रहे थे कि '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी?' उनका यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते शादाब जकाती सुर्खियों में आ गए। वह दुबई तक घूम आए। रैपर बादशाह, रिंकू सिंह और भुवन बाम जैसी हस्तियों ने भी शादाब जकाती के साथ '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी?' वाली रील बनाई।
हालांकि, जो शादाब जकाती कुछ महीनों पहले तक '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी?' वाली रील से लोकप्रिय हो रहे थे, अब वही शादाब जकाती अपनी एक रील से मुश्किलों में फंस गए हैं। आरोप लग रहे हैं कि इस रील में उन्होंने अश्लीलता की हदें पार कर दी हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी एक रील वायरल हो रही है, जिसमें वह एक दुकानदार बने हैं। इस रील में उन्होंने डबल मीनिंग वाले शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिस पर बवाल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसे लेकर यूपी पुलिस में शिकायत की गई है।
यह भी पढ़ें-- पहली मंजिल पर SBI ब्रांच, ट्रॉली पर सीढ़ी रख चढ़ते रहे लोग, वायरल वीडियो
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर शादाब जकाती की एक रील वायरल हो रही है। इस रील में वह दुकानदार बने हैं। एक छोटी बच्ची से उनसे कुछ सामान लाती है और जब शादाब उससे पैसे मांगते हैं तो वह कहती है कि मम्मी से ले लीजिएगा। इसके बाद शादाब डबल मीनिंग वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

इसी रील में शादाब बच्ची के घर जाते हैं। दरवाजा खटखटाते हैं और जैसे ही एक महिला गेट खोलती है तो वह उससे भी डबल मीनिंग वाली बात करते हैं। बाद में जब बच्ची बोलती है कि मेरी मम्मी ये हैं तो शादाब फिर डबल मीनिंग वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें-- 'राम जी के 5 पिता थे...', धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
शादाब जकाती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर दो धड़े हो गए हैं। एक धड़ा शादाब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। तो दूसरा धड़ा कह रहा है कि इससे भी ज्यादा अश्लील कंटेंट पर कोई कार्रवाई की मांग क्यों नहीं की जाती?
विवेक मिश्रा नाम के X यूजर ने लिखा, 'शादाब जकाती कॉन्टेंट के नाम पर एक मासूम बच्ची पर जिस तरह की गंदी नजर और दोहरे अर्थ वाले संवाद का इस्तेमाल कर रहा है, वह न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि अपराध भी है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'वीडियो में अश्लीलता दिखाई दे रही है और बच्ची को जानबूझकर इसका हिस्सा बनाया गया है। यह बच्चों के साथ साइबर एस्प्लॉइटेशन है। अब इसकी यूपी पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है और उम्मीद है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा, 'सफलता अपने साथ जिम्मेदारी लाती है लेकिन अब इनको देखिए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल क्या हो गई, जनाब आसमान पर चढ़ गए। मान-मर्यादा, लोक-लाज का कोई ख्याल ही नहीं रहा।'
वहीं, कुछ यूजर का कहना है कि ऐसा वीडियो बनाने पर शादाब पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। कुछ का कहना है कि इस वीडियो के लिए उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए।

हालांकि, कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो इस वीडियो पर शादाब के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। रमन राज नाम के यूजर ने लिखा, 'इसमें ऐसी क्या अश्लीलता है। अच्छा इससे ज्यादा अश्लील वीडियो बनते हैं, उस पर किसी की नजर नहीं गई होगी। अच्छा इनका नाम शादाब है, इसलिए होगा।'
एक यूजर ने लिखा, 'एक आदमी थोड़ा फेमस हो गया तो उसके पीछे पड़ गए सब। इंस्टा पर इतनी घटिया-घटिया रील्स बनाई जा रही हैं, बच्चे बना रहे हैं, बड़े बना रहे हैं, उन पर कोई कुछ नहीं बोलता।'
यह भी पढ़ें-- 'जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी नहीं दे दे...' ऐसा बोलने वाले IAS संतोष वर्मा कौन हैं?
कौन हैं शादाब जकाती?
शादाब जकाती मेरठ के रहने वाले हैं। हाल ही में वह तब सोशल मीडिया पर छा गए थे, जब उनकी '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी?' वाली रील वायरल हो गई थी।
उनकी यह रील वायरल होने के बाद कई नामचीन हस्तियों ने उनके साथ यही रील बनाई थी। सबसे पहले रैपर बादशाह ने उनके साथ इस पर रील बनाई थी, जिसके बाद वह और ज्यादा पॉपुलर हो गए।
शादाब ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया था कि उन्होंने ड्राइवर की नौकरी की थी। वह सऊदी अरब तक गए थे। उन्हें वीडियो बनाने का शौक था। बाद में वह सऊदी की नौकरी छोड़कर वापस आ गए थे और यहां आकर भी रील बनानी शुरू कर दी। शादाब स्लिप डिस्क की बीमारी से पीड़ित हैं।