हाल ही में एक इंडियन टेक ने सोशल मीडिया रेडिट (Reddit) पर स्टार्टअप टाउन हॉल मीटिंग के दौरान नौकरी से निकाले जाने की अपनी कहानी शेयर की। अपनी पोस्ट में यूजर ने बताया कि कैसे उसकी कंपनी ने एक टाउन हॉल मीटिंग के दौरान अचानक लोगों की छंटनी करने की घोषणा कर दी थी।
शख्स ने बताया कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। उसने बताया कि कंपनी के CEO और वरिष्ठ प्रबंधन ने वित्तीय घाटे के कारण अचानक टाउन हॉल मीटिंग के दौरान छंटनी की घोषणा कर दी थी। इंडिटन टेक ने बताया कि उन्हें तीन महीने की सैलरी दी गई लेकिन ले ऑफ की यह प्रक्रिया उसके लिए चौंका देने वाला था।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना हादसा: पानी निकालें या मलबा? रेस्क्यू में आ रहीं दिक्कतें

नई नौकरी मिलने के बाद यूजर ने शेयर की अपनी ले ऑफ स्टोरी
Reddit यूजर ने लिखा, 'अब जब मुझे नई नौकरी मिल गई है, तो मैं अपने पिछले स्टार्टअप कंपनी में ले ऑफ के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करना चाहता हूं। कंपनी ने एक दोपहर, बिल्कुल अचानक, CEO और ऊपरी प्रबंधन ने एक टाउन हॉल मीटिंग आयोजित किया और वित्तीय घाटे के कारण तत्काल छंटनी की घोषणा कर दी।' यूजर ने आगे बताया कि यह बहुत अचानक हुआ था जिससे सभी को सदमा लगा था। हालांकि, कंपनी ने तीन महीने की सैलरी दिया था।
यह भी पढ़ें: चमोली: पहाड़ों से पलायन मजबूरी, हिमस्खलन से ऐसे जान बचाते हैं ग्रामीण
यूजर के पोस्ट को मिले कई रिएक्शन
यूजर ने लिखा, 'मैंने आखिरी मिनट तक काम किया लेकिन छंटनी की आधिकारिक घोषणा से आधे घंटे पहले ही मेरे सभी एक्सेस बंद कर दिए गए। यह बहुत अचानक हुआ था जिससे सभी को सदमा हुआ। इंडियन टेक ने दावा किया कि वरिष्ठ प्रबंधन को छंटनी के बारे में एक महीने पहले से पता था और कई लोगों को पहले ही प्रमोट कर दिया गया था। वो समय वास्तव में कठिन समय था लेकिन उस बुरे वक्त के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मेरे पास नौकरी है और मैं कभी भी किसी स्टार्टअप में काम नहीं करना चाहता हूं।' यूजर का यह पोस्ट Reddit पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इसपर अपने-अपने रिएक्शन दिए।