logo

ट्रेंडिंग:

'ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर देंगे', कॉन्स्टेबल से बोले तेज प्रताप

बिहार की हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पुलिस कॉन्स्टेबल से ठुमका लगाने या सस्पेंड होने की बात कह रहे हैं।

tej pratap yadav

तेज प्रताप यादव। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक पुलिस कॉन्स्टेबल से ठुमका लगाने को कह रहे हैं। यह वीडियो शनिवार को तेज प्रताप के घर पर हुए होली समारोह का है। 


वीडियो में तेज प्रताप अपने दोस्तों के साथ सोफे पर बैठे हैं और अपनी सुरक्षा में तैनात एक कॉन्स्टेबल से ठुमका लगाने या सस्पेंशन झेलने की बात कह रहे हैं।

क्या कह रहे हैं तेज प्रताप?

सोफे पर बैठे तेज प्रताप अपनी सुरक्षा में तैनात में कॉन्स्टेबल दीपक कुमार से ठुमका लगाने को कहते सुनाई दे रहे हैं। तेज प्रताप कहते हैं, 'ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा ना मानो होली है।' तेज प्रताप के इतना कहने के बाद कॉन्स्टेबल दीपक को पैर हिलाते हुए देखा जा सकता है।


ऐसे ही एक और वीडियो में तेज प्रताप को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के बाहर 'पलटू चाचा' चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।

 

बीजेपी बोली- लालू के दिनों में ऐसा ही होता था

तेज प्रताप का वीडियो आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा, 'तेज प्रताप की हरकतें हैरान करने वाली नहीं हैं। लालू प्रसाद-राबड़ी देवी के दिनों में ऐसी चीजें अक्सर होती थीं।' उन्होंने कहा कि 'यह आरजेडी की संस्कृति है। कोई व्यक्ति किसी वर्दीधारी को नाचने के लिए कैसे कह सकता है?'

आरजेडी ने क्या कहा?

आरजेडी ने तेज प्रताप यादव का बचाव किया है। आरजेडी के एक नेता ने कहा, 'कुछ लोग इसे कुछ ज्यादा ही अहमियत दे रहे हैं। वह (तेज प्रताप) ऐसा करने से बच सकते थे लेकिन इसे होली की भावना में लिया जाना चाहिए।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap