उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा वृंदावन गए थे। बांके बिहारी मंदिर में जब वह भगवान के दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर के सेवायतों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बांके बिहारी मंदिर में मौजूद सेवायतों ने भगवान को पर्दे से ढक दिया। उन्हें न तो दर्शन करने दिया गया, न ही प्रसाद मिला। ऐसा पहला मौका नहीं है, जब एके शर्मा के साथ ऐसी घटना हुई हो। उनके कार्यक्रमों के दौरान अक्सर, कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ जाते हैं। कभी किसी कार्यक्रम में वह पहुंचते हैं तो बत्ती गुल हो जाती है, कभी वह कह देते हैं कि बिहार में बिजली आती ही कहां है।
यूपी के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती को लेकर वह सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के गुस्से के शिकार भी होते हैं। जब उनके कार्यक्रमों में बिजली कटती है तो अधिकारियों पर गाज गिराने से नहीं चूकते,कई बार वह अधिकारियों को ऐसे मौकों पर निलंबित कर चुके हैं। आइए जानते हैं उन 5 किस्सों के बारे में, जब एके शर्मा अचानक चर्चा में आए हैं-
यह भी पढ़ें: पीलीभीत: जिला पंचायत की बैठक में पिटे कृषि अधिकारी, फंसे BJP नेता
- मथुरा: एके शर्मा बांके बिहार मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। शनिवार को उनके सामने कॉरिडोर और न्यास के विरोध में लोग नारे लगाने लगे। मंत्री के सामने कॉरिडोर हाय हाय के नारे भी लगे। सीओ ने एक महिला के हाथ से पोस्ट छीन लिया। उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
- मुरादाबाद: एके शर्मा एक कार्यक्रम में मुरादाबाद पहुंचे। उनके कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। मंत्री को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने चीफ इंजीनियर समेत 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया।
- बिहार: एके शर्मा से एक पत्रकार ने सवाल किया कि बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री होगी, यूपी में क्या इसे लागू करेंगे, उन्होंने जवाब में कहा, 'बिहार में बिजली आएगी, तब न फ्री होगी। बिहार में न बिजली आएगी, न बिजली का बिल आएगा।' लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू किया कि ये तो अपनी ही सरकार की पोल खोल रहे हैं। बिहार में एनडीए की सरकार है।
- बिजली पर पूछा सवाल, जय श्री राम बोलने लगे: एके शर्मा 10 जुलाई को जौनपुर पहुंचे थे। उनसे लोगों ने बिजली कटने की शिकायत की। व्यापारी कह रहे थे कि 3-3 घंटे तक बिजली कट रही है। लोगों की शिकायत सुनने की जगह वह नारे लगाने लगे, शंकर भगवान की जय, जय श्री राम, जय बजरंगबली। फिर वह सीधे गाड़ी में बैठे और निकल गए।
- मऊ कांड: 27 मार्च को योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी शामिल हुए। हनुमान घाट के पास एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी बिजली गुल हो गई। मंत्री की सभा में मोबाइल जलाकर कार्यक्रम पूरा किया।