जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश दुख में है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस हमले में हरियाणा के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। हमले के बाद विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी के नाम से एक कपल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें यह दावा जा रहा था कि यह दिवंगत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का उनकी पत्नी हिमांशी के साथ आखिरी वीडियो है।
दरअसल, वायरल वीडियो दिवंगत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी का है ही नहीं। इस बात की पुष्टि वायरल वीडियो में दिख रहे कपल यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने खुद की है। यशिका और आशीष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वे इस बात की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो को लेकर यशिका शर्मा और आशीष ने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो में यशिका शर्मा ने कहा है, 'हम जिंदा हैं, हमारे बारे में गलत जानकारी मत फैलाओ प्लीज।' उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पिछले दिन पहले यशिका भी बर्फीली पहाड़ियों में गई थी, जिसका अंदाजा लगाकर लोगों ने गलत वीडियो वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी
'हम जिंदा हैं..'
वायरल वीडियो की पुष्टि करने के लिए यशिका ने वीडियो के शुरुआत में कहा, 'हां मैं जिंदा हूं, मेरी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें मेरे पति को नेवी में बताया जा रहा है, लोग वीडियो लगाकर RIP लिख रहे हैं। उन्होंने कहा जिंदा लोगों के वीडियो पर आज की मीडिया RIP लिख दे रही है, पता नहीं कैसे ये लोग काम करते हैं। मेरा परिवार और मेरे रिश्तेदार परेशान होकर कई बार हमें फोन कर चुके हैं। प्लीज, गलत जानकारी मत साझा करिए, हमारी पहलगाम में जान गंवाने वालों के प्रति पूरी संवेदना है लेकिन मैं जिंदा हूं, सोचो उन्हें कैसा लगेगा, जिनके साथ ये हुआ है। हम जिंदा है, हमारे बारे में गलत जानकारी मत फैलाओ, प्लीज।'
यह भी पढ़ें- 'जाओ मोदी को बता दो', पहलगाम में आतंकियों ने कैसे मचाया कत्लेआम?
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने क्या कहा?
वायरल वीडियो का सच सामने आने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को मैंने यूट्यूब पर रिपोर्ट कर दिया है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'दोस्त अपना ख्याल रखो। वीडियो रिपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या को बढ़ा रहा हूं।' तीसरे यूजर ने गलती को पागलपन करार करते हुए कहा, 'इसे गलत तरह से वायरल करना सच में पागलपन है।' वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर रिपोर्ट करके कमेंट सेक्शन में जानकारी शेयर की है।
