logo

ट्रेंडिंग:

Video: उड़ता ड्रोन खा गया मगरमच्छ, मुंह में हुआ ब्लास्ट!

मगरमच्छ ने ड्रोन को जैसे ही खाया उसके चंद सेकेंड बाद उसमें लगी बैटरी मुंह में ही फट गई। ड्रोन की बैटरी फटते ही मगरमच्छ के मुंह से भयंकर धुआं निकलने लगा।

crocodile video

उड़ते ड्रोन को खाता मगरमच्छ। Viral Video

मगरमच्छ को पानी का 'महा दानव' कहा जाता है। पानी में इस जानवर के साथ कोई नहीं जीत सकता, जो भी इसके संपर्क में आता है उसे मगरमच्छ मारकर खा जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक 25 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ उड़ते हुए ड्रोन को खा गया। मगरमच्छ ने ड्रोन को पक्षी समझकर खा लिया, लेकिन उसने जैसे ही ड्रोन को खाया वह उस के मुंह में ही ब्लास्ट हो गया। 

मगरमच्छ द्वारा ड्रोन को खाते और मुंह में ब्लास्ट होने का वीडियो एक्स पर शएयर किया जा रहा है। दरअसल, कोई वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एक तालाब के पास मगरमच्छ की गतिविधियों को फिलमा रहा था। फोटोग्राफर मगरमच्छ को फिलमाते हुए धीरे-धीरे ड्रोन को उसके पास ले गया। अपनी फितरत के अनुसार मगरमच्छ ने तपाक से ड्रोन को अपने मुंह में लपक लिया।

मगरमच्छ के मुंह से निकला भयंकर धुआं 

मगरमच्छ ने ड्रोन को जैसे ही खाया उसके चंद सेकेंड बाद उसमें लगी बैटरी मुंह में ही फट गई। ड्रोन की बैटरी फटते ही मगरमच्छ के मुंह से भयंकर धुआं निकलने लगा। हालांकि मुंह से धुआं निकलने के बावजूद मगरमच्छ ड्रोन को खाता रहा और अचानक से पानी के अंदर चला गया। हालांकि, मगरमच्छ के साथ क्या हुआ इसके बारे में जानकारी नहीं है।

लीथियम बैटरी से क्या होता है?

बता दें कि ड्रोन में बैटरी लगी हुई होती है, जो लीथियम से बनी होती है। लीथियम बैटरी साइज में छोटी होती हैं लेकिन इनमें काफी ज्यादा एनर्जी स्टोर रहती है। जैसे ही ये एनर्जी किसी नुकसान की वजह से बाहर आती है, तो कंट्रोल नहीं होती है। यह फट जाती है और इसमें आग लग जाती है। लीथियम बैटरी सभी मोबाइल फोन में भी लगी हुई होती है। आपने कई बार देखा होगा कि फोन के टूटने पर उसमें अचानक से आग लग जाती है।

यही हाल मगरमच्छ के ड्रोन खाने के बाद भी हुआ। मगरमच्छ ने जैसे ही ड्रोन को खाया, लीथियम बैटरी को नुकसान हुआ और उसमें ब्लास्ट हो गया। 

Related Topic:#Viral Video

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap