logo

ट्रेंडिंग:

'X' पर छाए इस वायरल ट्रेंड के बारे में आपको पता चला क्या?

इन दिनों सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्रेंड बहुत वायरल हो रहा है। इसका इस्तेमाल FIFA और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' पर भी किया है। जानिए टैप, होल्ड और लोड इन 4K क्या है?

X trending post viral

टैप, होल्ड, लोड इन 4K, Photo Credit: @FIFAWorldCup

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल ट्रेंड होता रहता है। इस समय सोशल मीडिया पर 'टैप, होल्ड और लोड इन 4k' ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स अपने पोस्ट में लगातार इसको कैप्शन में इस्तेमाल भी कर रहे है। ऐसे में आपकी नजर भी इस पर गई होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या है? 


दरअसल, यह ट्रेंड  खास तौर पर सोशल मीडिया X पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल FIFA फैंस के पोस्ट और वीडियो में देखने को मिल रहा है। इस ट्रेंड का मतलब समझें तो एक्स यूजर्स किसी फोटो पर टैप करके उसे अपने डिवाइस पर 4K रिजॉल्यूशन में सेव कर सकता है। 

 

इसमें 4k रिजॉल्यूशन क्या है?

इसमें 4K का मतलब 4 हजार पिक्सेल है। यानी जितना अधिक पिक्सेल की फोटो उतनी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर होगी। 4K यानी लगभग 4,000 पिक्सेल के रिजॉल्यूशन की तस्वीर को यूजर आसानी से डाउनलोड कर सकता है। हालांकि, एक्स का यह फीचर हाल ही में ट्रेंड कर रहा है लेकिन यह 2021 में आ चुका था। इस समय एक्स को ट्विटर कहा जाता था। यूजर्स को यह सुविधा दी गई थी कि वह इसके जरिए 4K रिजॉल्यूशन के साथ फोटो अपलोड और डाउनलोड कर सकते थे।

 

यह भी पढ़ें: सर्दी में मफलर, स्टोल और शॉल है लेटेस्ट ट्रेंड, क्या अंतर जानते हैं आप

इस ट्रेंड की कुछ दिलचस्प पोस्ट देखें:

एक्स पर 4k में फोटो कैसे अपलोड करें?

यूएसए टुडे के अनुसार, पहले आपको X पर एक्सेसिबिलिटी, डिस्प्ले और लैंग्वेज ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर, यूजर्स को डेटा उपयोग ऑप्शन का चयन करना होगा। इसके बाद, यूजर्स हाई रिजॉल्यूशन वाली फोटो को अपलोड या डाउनलोड कर सकता है। 

Related Topic:#Viral Video

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap