logo

ट्रेंडिंग:

बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के एवरेस्ट फतह करने वाले एंड्रेज बार्गियल कौन हैं

पोलिश एडवेंचर स्कीयर एंड्रेज बार्गियल ने बिना सहायक आक्सीजन के माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करके नया इतिहास रचा है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Andrzej Bargiel skiing down Mt Everest. (Instagram/@redbullsnow)

एंड्रेज बार्गियल स्कीइंग डाउन माउंट एवरेंस्ट: Photo Credit: Instagram/@redbullsnow

पोलिश एडवेंचर स्कीयर एंड्रेज बार्गियल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतिहास रचने वाले एंड्रेज बार्गियल ने दुनिया को हैरान कर दिया है। वह पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने सहायक ऑक्सीजन के बिना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की और फिर माउंट एवरेस्ट से नीचे उतरे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो में देखा जा सकता है कि बार्गियल खतरनाक बर्फीले रास्तों और लगातार हिलती-बिगड़ती बर्फ के बीच निडर होकर पर्वतारोहण कर रहे हैं। बार्गियल का यह वीडियो रेडबुल कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। 

 

बार्गियल ने बेस कैम्प से अपनी यात्रा शुरू की और उच्च शिविरों में अनुकूलन किया। वह सिर्फ 16 घंटे में एवरेस्ट के शिखर तक पहुंच गए थे। शिखर से कुछ ही मिनटों में उन्होंने उतराई शुरू की और अगले दिन बेस कैम्प लौट आए।  सोशल मीडिया पर लोग उनकी उपलब्धि को मानव साहस और दृढ़ निश्चय का प्रतीक बता रहे हैं। बार्गियल ने कहा कि वह हमेशा नई ऊंचाइयों की खोज में रहेंगे और दुनिया के अन्य ऊंचे पर्वतों और रोमांचपूर्ण जगहों पर अपनी सीमाओं को चुनौती देते रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें-- 'आपने 10 साल लादेन को छिपाया', UN में पाक को भारत ने किया फिर बेनकाब

यह ऐतिहासिक यात्रा कैसे हुई?

बार्गियल ने अपनी यात्रा नेपाल के बेस कैम्प से शुरू की। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ऊंचाई के अनुकूल बनने के लिए कैम्प I, II और III के बीच कई बार चढ़ाई की। सभी तैयारी के बाद उन्होंने कैम्प IV से शिखर की ओर चढ़ाई शुरू की और सिर्फ 16 घंटे में शिखर पर पहुंच गए। शिखर तक पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने नीचे उतरना शुरू किया और 5 घंटे में कैम्प II पहुंच गए लेकिन अंधेरे की वजह से उन्हें स्की करना रोकना पड़ा। अगले दिन उन्होंने फिर से चढ़ाई शुरू किया और 45 मिनट में बेस कैम्प लौट आए।

एंड्रेज बार्गियल कौन हैं?

र्गियल का जन्म 18 अप्रैल 1988 को पोलैंड के दक्षिणी क्षेत्र में हुआ था। वह कुल मिलाकर 11 भाई-बहन हैं। बचपन से ही वह सक्रिय थे और जूनियर हाई में पहुंचते ही नियमित खेलों में भाग लेने लगे। उन्होंने कई खेल आजमाए, लेकिन अंत में स्कीइंग को चुना। बार्गियल ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हुए लिखा है कि उन्होंने घुड़सवारी और माउंटेन बाइकिंग भी की है। एंड्रेज बार्गियल पहले भी दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत के2 पर चढ़कर नीचे उतर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप जंग न रोकते तो तबाही मचती,' UN में ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

लोग इस उपलब्धि को देखकर हैरान हैं। बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं, जिनमें से एक ने कहा, 'ऐसी उपलब्धि देखकर मेरी सांस ही रुक गई। इस मिशन की तैयारी कैसी रही होगी?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मानवता के लिए यह एक अद्भुत उपलब्धि है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह जितना बड़ा मुद्दा है, उतना चर्चा में नहीं है।' बार्गियल ने न्यूयॉर्क मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैने कभी भी पहाड़ों पर बोतलबंद ऑक्सीजन का इस्तेमाल नहीं किया।'

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap