logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं '100 करोड़' टर्नओवर वाले वायरल रवि शर्मा? इनकम के दावे हैरान कर रहे

सोशल मीडिया पर इन दिनों करोड़ों का टर्नओवर होने का दावा करने वाले रवि शर्मा वायरल हो रहे हैं। रवि शर्मा हर महीने 6 लाख रुपये की जीएसटी भरने का दावा करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Ravi Sharma

रवि शर्मा, Photo Credit: Social Media

अगर आफ सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो अब तक आपने रवि शर्मा का नाम तो जरूर सुन लिया होगा। कई दिनों से यह नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब रवि शर्मा कौन हैं और क्या है उनकी सच्चाई इस बारे में लोग जानना चाहते हैं क्योंकि उनके दावों ने तो सब को हैरान कर दिया है। रवि शर्मा वायरल रील्स में दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनका महीने का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से ऊपर है और वह 6 लाख जीएसटी भरते हैं। उनका कहना है कि उनके पास  कई महंगी कारें हैं और वह एक मीटिंग में बोलने आने के लिए 25,000 रुपये का तेल फूंक देते हैं। इन्हीं दावों पर सोशल मीडिया पर वह छाए हुए हैं। 

 

रवि शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हैं और कुछ लोग तो उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग का सरगना कह रहे हैं। लोगों का दावा है कि वह झूठे दावे करते हैं और लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर ठगते हैं। रवि शर्मा नेटवर्क मार्किटिंग कंपनी से जुड़े हैं और उनका कहना है कि वह इसी बिजनेस से करोड़ों रुपये कमा लेते हैं। हालांकि, उनके दावों पर लोगों को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं। साथ में उनकी वायरल वीडियोज लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया बनी हुई हैं। लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-- किसकी कंपनी है Info Edge जिसने दिवाली पर सूटकेस भरकर गिफ्ट दे डाले?

कौन हैं रवि शर्मा?

सोशल मीडिया पर वायरल रवि शर्मा करोड़पति होने का दावा करते हैं। ऐसे दावे वह हर मंच से करते हैं और लोगों को बताते हैं कि वह कोई आम आदमी नहीं हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो और फोटो शेयर की। रवि शर्मा जिस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की चर्चा करते हैं उस कंपनी से उनके पापा भी जुड़े हैं। कंपनी के नाम से बनी वेबसाइट पर भी रवि की अमीरी का जिक्र किया गया है। वेबसाइट पर लिखे एक आर्टिकल के मुताबिक, रवि शर्मा राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं और वह एक करोड़पति बिजनेसमैन हैं। हालांकि, रवि के दावों पर लोगों को विश्वास नहीं है। 

रवि शर्मा के दावे

रवि शर्मा एक स्पीच में कहते हैं कि अगर आप इनकम से प्रभावित होते हैं, पैसों से प्रभावित होते हैं तो मैं 6 लाख रुपये महीना जीएसटी भरता हूं, इनकम अलग है। अब आप हिसाब लगाते रहना। एक वायरल स्पीच में रवि ने कहा, 'अगर बिजनेस टर्नओवर की बात करते हैं, तो मेरा मंथली टर्नओवर 100 करोड़ से ऊपर रहता है। 30 तारीख को बिजनेस क्लोज होता है। 1 तारीख की सुबह 7 बजे मैं ‘स्टार पर्ल’ होता हूं और 10 बजे मैं ‘एमरल्ड’ होता हूं। लगभग 11:30 बजे ‘स्टार एमरल्ड’ होता हूं। दिन में 2 बजे के आसपास मैं ‘रूबी’ होता हूं और शाम को 4 बजे मैं ‘स्टार रूबी’ बन जाता हूं। रात को 9 से 10 बजे तक मैं ‘सफायर’ बन जाता हूं। अगले दिन शाम तक मैं ‘स्टार सफायर’ हो जाता हूं। यह मेरे एक या दो दिन का बिजनेस है। अभी पूरा महीना बाकी है।' रवि अपनी इनकम मंहगे हीरों से तुलना कर लोगों को बताते हुए दिखाई देते हैं। 

 

यह भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर सिर्फ PG-13 कॉटेंट देख पाएंगे बच्चे, यह होता क्या है?

 

मंहगी कारों के मालिक रवि?

रवि शर्मा का दावा है कि वह करोड़पति हैं और उनके पास कई गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। रवि शर्मा बताते हैं कि उनके पास दो BMW, एक AUDI कार, किया सेल्टोस और स्कोडा है। एक स्पीच में उन्होंने कहा, 'अभी-अभी मैंने एक कार खरीदी है, वह कार स्कॉर्पियो है और अब मैं एक ड्रीम कार लेने जा रहा हूं। 2030 से 2035 के बीच मैं रॉल्स रॉयस खरीदूंगा, जिसकी कीमत ज्यादा नहीं मात्र 8 करोड़ है।'

 

 

क्या बोले लोग?

लोगों को रवि शर्मा की बातों पर यकीन नहीं है और लोग हर रहे हैं कि वह नेटवर्क मार्केटिंग से जोड़ने के लिए झूठ बोलता है। एक व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में रवि शर्मा की फोटो के साथ लिखा, 'आज सुबह मेट्रो के बाहर मैंने रवि शर्मा को देखा। मैं सर के साथ तस्वीर लेने के लिए भागा लेकिन मेरे पहुंचने से पहले सर ऑटो में बैठकर कहीं निकल गए। शायद अपने रिश्तेदार को आईफोन दिलाने जा रहे होंगे। फिर कभी मिलेंगे तो बताऊंगा'

 

यह भी पढ़ें-- सनातन विरोधी कहा तो लगाए 'जय श्रीराम' के नारे, कौन हैं CSP हिना खान?

 

 

 

एक व्यक्ति ने उनकी एक स्पीच के साथ लिखा, '145 करोड़ भारतीयों को करोड़पति बनाता दुनिया का सबसे बड़ा इन्फ्लुएंसर।' एक महिला ने लिखा, 'इतनी सब बातें हवा में करने के बाद आखिर में भाई ये भी कह रहे हैं कि रवि शर्मा हवा में बातें नहीं करता। इस गप्पबाजी पर लोग ताली बजा रहे हैं और विश्वास भी कर रहे हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap