कौन थे Meme आर्टिस्ट कृष्णा, जिनके निधन पर दुखी हैं सोशल मीडिया यूजर?
वायरल न्यूज़
• NEW DELHI 23 Jul 2025, (अपडेटेड 23 Jul 2025, 6:31 PM IST)
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर, कृष्णा के मौत की खबर सामने आई है। पीएम मोदी ने भी कृष्णा के फनी मीम्स की तारीफ की थी। कृष्णा के मौत की वजह निमोनिया बताई जा रही है।

कंटेंट क्रिएटर कृष्णा| Photo Credit: X handle/Krishna
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर, कृष्णा की मौत की खबर सामने आई है। कृष्णा अपने शानदार फोटोशॉप और मीम क्रिएशन के लिए जाने जाते थे। कृष्णा मूल रूप से ओडिशा के थे, बाद में विशाखापट्टनम और हैदराबाद में रहने लगे थे। कृष्णा की मौत का कारण निमोनिया बताया जा रहा है। कृष्णा की मौत पर उनके फॉलोअर्स ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार भी कृष्णा के मजेदार मीम्स के दीवाने थे। कृष्णा ने अपनी कलाकारी से पीएम मोदी को भी हंसाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कृष्णा के काम की तारीफ भी की थी।
एक सोशल मीडिया यूजर के अनुसार, कृष्णा ने उन्हें मैसेज किया था कि उन्हें निमोनिया हो गया है और उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। कृष्णा ने कहा कि उनकी सर्जरी होनी है। उन्होंने कहा था, 'अगर मैं बच गया तो यह चमत्कार होगा।' एक अन्य शख्स ने लिखा है कि बुधवार को उन्हें कृष्णा के भाई का मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि कृष्णा का निधन हो गया है।
यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
क्या था मौत का कारण?
एक यूजर ने दुख जताते हुए लिखा, '@Atheist_Krishna के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छे लोगों में से एक थे। 10 जुलाई को उन्होंने मुझे बताया कि वह बीमार हैं और उनका ऑपरेशन होना है। उन्हें निमोनिया हो गया था। उस समय, उन्होंने कहा था- अगर मैं इससे बच गया तो यह एक चमत्कार होगा।'
Woke up to the terrible news of @Atheist_Krishna passing away.
— tere naina (@nainaverse) July 23, 2025
He was one of the kindest people I met on this platform. On 10th July, he told me he was unwell and needs to be operated.
He caught pneumonia.
At that time, he said “it would be a miracle if I survive this.”
I… pic.twitter.com/Fmo6AJFZhW
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
कृष्णा ने साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मजेदार वीडियो बनाया था, जिसमें वह स्टेज पर नाचते दिख रहे थे। इस वीडियो को खुद प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ X पर साझा किया था। पीएम मोदी ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'आप सभी की तरह, मुझे भी खुद को नाचते देखकर मजा आया। चुनाव के समय में ऐसी रचनात्मकता वाकई बहुत मजेदार है!'
Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance. 😀😀😀
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024
Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour https://t.co/QNxB6KUQ3R
अक्षय कुमार ने की थी तारीफ
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी कृष्णा की तारीफ की थी और कहा था कि उनके शानदार काम ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। अक्षय कुमार ने उन्हें साफ-सुथरे फनी कंटेंट के साथ अपना काम जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने आपका एक मीम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया और वह खूब हंसे। उन्होंने कहा ऐसे ही अपने साफ और क्रिएटिव कंटेंट से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहो। तुम्हें ढेर सारी दुआएं मिलेंगी। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।'
WOOOOOW!!!!
— Krishna (@Atheist_Krishna) April 24, 2019
This is the best thing that happened to me on Twitter. Thank you @akshaykumar Sir. 🙏🙏 pic.twitter.com/QOtJbTh65Z
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया दुख
कृष्णा के निधन की खबर सुनकर लोग दुखी हैं। कई लोगों ने X पर कृष्णा के साथ अपनी यादें, आभार और संवेदनाओं को व्यक्त किया हैं। लोगों ने उन्हें न केवल उनके फनी कंटेंट के लिए याद किया, बल्कि उन इमोशनल हीलिंग के लिए भी याद किया जो उनकी एडिटिंग से मिलती थी। कुछ लोगों के रिएक्शन यहां दिए गए हैं। लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी कला को याद कर रहे हैं।
Shocked to hear that @Atheist_Krishna, the Prince of funny Photoshop videos, is no longer with us.
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) July 23, 2025
I don’t know why he is gone so young, but I wish his soul travels well.
Thanks for all the laughter. And goodbye.
Om shanti. pic.twitter.com/ob9wbnfjS2
The timeline feels emptier today!@Atheist_Krishna wasn’t just a master of visual satire, he was emotion wrapped in sarcasm and humour. His Photoshop jokes made us smile and laugh, but his silence today leaves a void. You’ll be missed, Krishna. Om Shanti 🙏
— Rupali Ganguly (@TheRupali) July 23, 2025
The news of @Atheist_Krishna's passing is unbelievably shocking.
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 23, 2025
His last tweet was on July 8, and this morning we hear about his demise. Life is truly unpredictable.
He was so young. I don’t know the reason, but it really feels like there’s no certainty in life anymore.
Om…
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap