logo

ट्रेंडिंग:

'रामदेव के नकली तेल से निकल रहे मुंहासे...', वायरल हो गई बृजभूषण की नसीहत

बृजभूषण शरण सिंह, योग गुरु रामदेव पर कई आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। दोनों के बीच यह रंजिश शुरू क्यों हुई है, आइए जानते हैं।

Brij Bhushan Sharan Singh

बृजभूषण शरण सिंह। Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु रामदेव के उत्पादों पर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने कार्यक्रम में युवाओं के सामने पतंजलि के उत्पादों का मजाक उड़ाते हुए नकली करा दिया है। उन्होंने यह इशारा किया है कि युवाओं को कील-मुंहासे इसलिए हो रहे हैं क्योंकि वह नकली उत्पाद बेच रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह, रामदेव के धुल आचोलकों में से एक हैं। दोनों के बीच कई दौर की बयानबाजी हुई है।

बृजभूषण शरण सिंह और रामदेव के बीच जुबानी जंग कई साल से चल रही है। रामदेव भी बीजेपी के समर्थक रहे हैं फिर भी दोनों लोगों के बीच अब तक सुलह नहीं हो पाई है। बृजभूषण बार-बार आरोप लगाते हैं कि रामदेव महर्षि पतंजलि के नाम का व्यावसायिक दुरुपयोग कर रहे हैं और अरबों-खरबों का कारोबार चला रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह दावा करते हैं कि महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में है। ऐसी मान्यता है कि महर्षि पतंजलि वजीरगंज क्षेत्र के कोंडर गांव के रहने वाले हैं। उनकी जन्मस्थली उपेक्षित है। 

यह भी पढ़ें: 'पैसा ही चाहिए तो...', PM मोदी का नाम लेकर नोट उड़ाने वाले कार्तिकेय कौन हैं?

नया विवाद क्या है?

बृजभूषण शरण सिंह, कैसरगंज में सांसद खेल महोत्सव 2025 में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की। एक पहलवान से उन्होंने मुलाकात के दौरान पूछा, 'कील मुहांसे क्यों निकल रहे हैं?' जवाब में प्रतिभागी कहता है कि ऐसे ही निकल आए हैं। उन्होंने कहा कि कितने अंडे खाते हो, लड़का जवाब में कहता है कि नहीं खाता हूं। बृजभूषण शरण सिंह पूछते हैं कि समोसा और चाट खाते हो, लड़का जवाब में कहता है कि हां खाता हूं। जवाब में बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं, 'यह रामदेव वाला नकली तेल और घी निकल रहा है मुहांसे के रूप में।'


यह भी पढ़ें: '25 दिसंबर को दुनिया खत्म है' कहने वाले Ebo Noah की कहानी क्या है?

'विचारधारा एक', फिर क्यों एक-दूसरे के खिलाफ होती है जंग?

रामदेव, योग गुरु:-
देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार-विभिचार के आरोप लगाना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसे व्‍यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। वह रोज मुंह उठा-उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते हैं। यह बहुत ही निंदनिय और एक कुकृत्‍य पाप है। बृजभूषण बार-बार बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते हैं और उन्हें जेल भेज देना चाहिए। 
नोट: यह बयान मई 2023 का है। 

बृजभूषण, पतंजलि पीठ के प्रमुख रामदेव पर नकली घी और अन्य उत्पाद बेचने और महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हैं। बाबा रामदेव  रामदेव ने बृजभूषण को कानूनी नोटिस भेजा। बृजभूषण ने कहा कि वे जेल जाने को तैयार हैं लेकिन माफी नहीं मांगेंगे। साल 2023 में महिला पहलवानों ने जब बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, तब रामदेव ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मां उठा दी। 

बृजभूषण सिंह ने रामदेव की बॉडी शेमिंग करते हुए भी एक टिप्पणी की थी, जिस पर हंगामा बरपा था। दोनों अक्सर एक-दूसरे पर जुबानी हमला करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जिस पार्टी में बृजभूषण शरण सिंह हैं, उसे रामदेव समर्थन देते हैं। दोनों हिंदुत्व की विचारधारा की बात करते हैं, सनातन और योग संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap