हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर और बिग बॉस 13 के पूर्व कंटेस्टेंट विकास पाठक एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी की नेता और अभिनेत्री जया बच्चन पर टिप्पणी की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पैपराजी का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जया बच्चन खुद गुरुवार बाजार से 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं लेकिन मीडिया को गरीब बता रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने जया बच्चन की पहचान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन की पत्नी कौन हैं।
दरअसल, जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पैपराजी के पहनावे पर टिप्पणी करती नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा था कि पैपराजी ड्रेनपाइप जैसी गंदी पैंट पहनकर आ जाते हैं। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने यह बात कही।
यह भी पढ़ें- 'यीशु द जनम हुआ बग्गा वाली रात' गाना पंजाबी में क्यों है? जानें
भाऊ ने क्या कहा?
विकास मीडिया से कहा, 'क्या नाम है उसका? अमिताभ बच्चन की वाइफ? जया प्रदा? जया बच्चन? वह (जया बच्चन) खुद गुरुवार बाजार से खरीदी हुई 150 रुपये की साड़ी पहनती है और इन (पैपराजी) लोगों को गरीब बोलती हैं।' इसके आगे उन्होंने कहा, 'ऐसे लोगों के पीछे जाना ही क्यों जो आपको इज्जत नहीं देते। इनको इनकी औकात तब पता चलेगी जब आप इनको दिखाना बंद करोगे। आप लोगों की वजह से ही ये लोग दिखते हैं, वरना इनको कोई कुत्ता भी नहीं पूछेगा।'
मीडिया के आगे हाथ जोड़कर उन्होंने अपील की कि जहां सम्मान न मिलें, वहां जाना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम लोग जो कुछ भी बने हैं वह आप लोगों की वजह से बने हैं। अगर हम ही आपकी इज्जत नहीं करेंगे तो आपको सोचना पड़ेगा कि आखिर आप वहां जाते ही क्यों हो।'
यह भी पढ़ें-खंभे पर चढ़ अधिकारियों के घर का बिजली कनेक्शन काटने वाले कांग्रेस विधायक कौन हैं
जया ने बोला क्या था?
जया बच्चन ने जर्नलिस्ट से बात करते हुए कहा था कि पैपराजी के साथ उनका जीरो रिलेशनशिप है। उन्होंने कहा, 'मैं मीडिया की प्रोडक्ट हूं लेकिन ये लोग कौन है? क्या ये हमारे देश को रिप्रेजेंट करने के लिए ट्रे्न्ड हैं? मगर ये जो बाहर ड्रेनपाइप की तरह टाइट गंदे-गंदे पैंट पहनकर हाथ में मोबाइल लेकर ये सोचते हैं कि उनके पास फोन है और आपके फोटोज ले सकते हैं, जो मन चाहे बोल सकते हैं। इसके अलावा वह जिस तरह के कमेंट्स करते हैं कैसे लोग हैं ये? कहां से आते हैं? किस तरह की एजुकेशन है, क्या बैंकग्राउंड है?'
फिलहाल जया बच्चन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं सोशल मीडिया पर विकास पाठक के बयान को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे जरूरत से ज्यादा आक्रामक बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे मीडिया के सम्मान में दिया गया समर्थन मान रहे हैं।