सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए सपना होता है कि किसी तरह कैलिफोर्निया में एंट्री मिल जाए। एक भारतीय इंजीनियर ने न केवल यहां एंट्री ली बल्की कमाल कर दिया। यहां काम कर रहे एक टेक एक्सपर्ट सोहम पारेख सुर्खियों में हैं। वह एक साथ कई अमेरिकी कंपनियों में काम कर रहे थे। कई टेक कंपनियों ने यह दावा किया है। वह कुछ स्टार्टअप्स के लिए भी काम कर रहे थे। सोहम पारेख के खिलाफ मूनलाइटिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं।
सोहम पारेख को मूनलाइटर कहा जा रहा है, उनके खिलाफ अब कई कंपनियों ने मोर्चा खोल दिया है। प्लेग्राउंट AI के फाउंडर सुहैल दोशी ने सोहम पारेख के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि सोहम एक साथ 3 से 4 कंपनियों में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वॉशरूम में बनाता था महिलाओं के वीडियो, इन्फोसिस ने नौकरी से निकाला
मूनलाइटर और मूनलाइटिंग क्या है?
अगर आप किसी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं, वहां काम के घंटों के बीतने के बाद आप दूसरी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं, पैसे कमा रहे हैं तो इसे मून लाइटिंग कहते हैं। जो शख्स ऐसा करता है, उसे मून लाइटर कहते हैं।
कैसे चर्चा में आए सोहम पारेख?
सुहैल ने लिखा, 'अलर्ट! भारत में रहने वाले सोहम पारेख नाम के एक शख्स पर एक साथ 3-4 स्टार्टअप्स में काम करने का आरोप है। वह वाईसी कंपनियों को निशाना बना रहा है। सोहम ने पिछले साल मेरी कंपनी में कुछ वक्त तक काम किया था। जब पता चला कि वह दो कंपनियों से जुड़े हैं तो उन्हें एक सप्ताह के भीतर ही नौकरी से निकाल दिया गया। मैंने उन्हें झूठ बोलने और धोखाधड़ी बंद करने के लिए कहा। लेकिन एक साल बाद भी वह नहीं रुके। अब कोई बहाना नहीं चलेगा।'
यह भी पढ़ें: बैन हटने के 1 दिन बाद ही पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट किए गए ब्लॉक
कई CEO ने एक साथ लगाए आरोप
प्लेग्राउंट AI के फाउंडर सुहैल के अलावा कई दूसरे चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारियों ने भी सोहम पारेख पर बड़े आरोप लगाए। लिंडी के फाउंडर और CEO फ्लो क्रिवेलो ने कहा, 'एक हफ्ते पहले ही सोहम को नौकरी पर रखा था। उन्होंने इंटरव्यू में कमाल का प्रदर्शन किया।' कई कंपनियों के CEO ने माना कि सोहम पारेख की जानकारी अच्छी है, लोग उनसे प्रभावित हुए लेकिन उनकी मंशा को भांप नहीं सके।
कई लोगों ने सोहम पर किया पर्दाफाश
सुहैल के X पोस्ट के बाद अचानक सोहम पारेख ट्रेंड करने लगे। लोग उनके साथ अपने-अनुभव बता रहे हैं। एक इंजीनियर ने लिखा, 'हमने अगले हफ्ते के लिए सोहम को वर्क ट्रायल के लिए चुना था लेकिन सुहैल का पोस्ट देखकर हमने इसे रद्द कर दिया। शुक्रिया, आपने यह जानकारी दी।' एक दूसरे शख्स ने लिखा कि वह सोहम को नौकरी देना चाहते थे लेकिन अब नहीं देंगे।
अब क्या करेंगे सोहम?
प्लेग्राउंट AI के फाउंडर सुहैल ने कहा, 'हाल ही में सोहम पारेख ने उनसे संपर्क किया और मदद मांगी है।' सोहम ने लिखा, 'मैं सच में अपने काम से प्यार करता हूं। क्या मैंने अपने करियर को पूरी तरह बर्बाद कर लिया है? मैं हालात सुधारने के लिए क्या कर सकता हूं? मैं अपनी गलती मानने करने को भी तैयार हूं।'
क्यों ट्रेंड कर रहे सोहम पारेख?
सोहम पारेख का नाम एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच, कुछ लोगों ने इस मामले से जुड़ा मीम शेयर किया है। एक वायरल मीम में पूछा गया, 'क्या कोई सॉफ्टवेयर कंपनी असल में सॉफ्टवेयर कंपनी है, अगर उसे सोहम पारेख से ईमेल नहीं मिला हो?'