बिहार से एक ऐसे मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस घटना के गवाह बने घर के मासूम बच्चों ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने अपने पति को जहर पीने पर मजबूर किया। शुक्रवार को समस्तीपुर जिले में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। पत्नी ने झगड़े के दौरान अपने छोटे-छोटे बच्चों के सामने अपने पति को जबरन जहर पिलाया। यह घटना घाटो थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने तुरंत विक्रम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम विक्रम कुमार है। पीड़ित किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है। मामले की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित के दो मासूम बच्चों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। बच्चों ने बताया कि उनकी मां जबरन उनके पिता के सीने पर बैठ गई। वह चाकू दिखाकर पिता को धमका रही थी और फिर उन्हें जहर पिलाया। बच्चों का दावा था कि मां ने पिता को चाकू भी गोदा था। हालांकि, इलाज के दौरान विक्रम के शरीर पर किसी भी तरीके का चाकू का निशान नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: भारत में देह व्यापार गैरकानूनी है या नहीं? MP पुलिस के ऑर्डर से समझिए
विक्रम की मां ने लगाए बहु पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम की मां ज्योति देवी ने अपनी बहू विभा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी बहू पर अपने बेटे(विक्रम) की हत्या की कोशिश करने का इल्जाम लगाया है। उनका यह भी दावा है कि उनकी बहू का किसी से अवैध संबंध हैं। उनका कहना है कि विभा उनके बेटे को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
पत्नी ने पहले दर्ज कराया था ससुराल पक्ष पर केस
साल 2023 में विभा ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दलसिंहसराय के एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच-पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि विक्रम के परिवार वालों ने इस तरह का केस इसलिए दर्ज कराया है, जिससे विभा पर दबाव बनाया जा सके और वह अपने पुराने केस को वापस ले लें। एसडीपीओ ने कहा है कि अभी तक आरोपी पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हाई अलर्ट, आसमान में ड्रोन, जमीन पर सुरक्षा बल तैनात
वारदात का पति ने बनवाया वीडियो
विक्रम ने दावा किया है कि इस पूरे मामले का उसने वीडियो बनवा लिया था। हालांकि, फुटेज की अभी जांच बाकी है। बच्चों के बयान से ऐसा लगता है कि वे पिता की बातों का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, चाकू से गोदने के निशान नहीं मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल जारी है, जिससे सच को उजागर किया जा सके।