उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति सचिन सिंह ने थाने जाकर खुद अपना अपराध कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी श्वेता उर्फ रिया की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने पूरी घटना पुलिस थाने जाकर बताई जिसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। सचिन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी गैर मौजूदगी में दो लड़कों के साथ एक बिस्तर पर सो रही थी।
वायरल वीडियो में आरोपी सचिन पुलिस थाने में पूरी घटना के बारे में बता रहा है। वह कहता है कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसका शादी से बाहर भी रिश्ता है। इसलिए उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला की आज वह घर नहीं आएगा। सचिन ने कहा, 'मैंने पत्नी से कहा कि दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहा हूं। रात को घर नहीं आउंगा। मुझे शक था, इसलिए रात में घर पहुंच गया।
'दो मर्दों के बीच लेटी थी पत्नी'
सचिन ने पुलिस को बताया, 'मैं रात में करीब 12 बजे घर पहुंचा। जब मैं घर के अंदर गया तो देखा कि मेरी पत्नी पड़ोस के दो लड़कों के साथ लेटी हुई है। मैंने जैसे ही अपनी फोन निकाला वीडियो बनाने के लिए तो उन्होंने मुझे धक्का दे दिया। '
सचिन ने बताया कि उन युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की। वह दो लोग थे इसलिए सचिन शांत हो गया था। सचिन ने कहा, 'उनमें से एक लड़के ने मुझसे कहा कि संभल जाओगे तो ठीक रहेगा। मेरी बीवी ने कहा कि इसको मारो नहीं तो बवाल हो जाएगा। मैंने कहा कि तू तो ऐसा न कर, मैंने तेरे लिए घर-परिवार सब छोड़ दिया'
पड़ोसी ने पुलिस को किया फोन
सचिन ने बताया कि उसके पड़ोस वाले लड़के ही उसकी पत्नी के साथ कमरे में थे। इस बीच एक पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सचिन ने कहा, 'पुलिस आई तो पड़ोस के लड़कों ने बताया कि मेरी पत्नी उन लड़कों के साथ बैठी थी। पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले गई और हमें भी रोड तक ले गई।'
गला दबाकर की हत्या
सचिन ने कहा कि जब पुलिस चली गई और वह अपने घर लौटा तो घर आकर बीवी उससे कहती है कि उनको तो मैं छुड़वा लूंगी लेकिन तेरे को फंसाउंगी। मैं उन तीनों के साथ रहूंगी। इसी आक्रोश में हमने गला दबाकर पत्नी को मार डाला। सचिन ने कहा, 'इसके बाद मैं वहां से भाग गया था। कुछ घंटे बाहर रुका लेकिन फिर सोचा कि मेरे परिवार ने और उसके परिवार ने तो हमें निकाल दिया है। ऐसे में उसका तो सिर्फ मैं ही था इस दुनिया में। इसके बाद मैं थाने आ गया।'
आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। अभी पुलिस आरोपी सचिन से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा,'महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है। उनकी शिकायत और जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।' सचिन और उसकी पत्नी फतेहपुर जिले के रहने वाले थे और शादी करने के लिए भाग गए थे। घर से भागकर पहले वे सूरत गए थे और फिर कानपुर लौट आए। सचिन कानपुरम में ऑटो रिक्शा चलाता था। पुलिस ने फिलहाल सचिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है।