तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर करीब आठ किलोमीटर तक कार चलाई। महिला की इस हरकत की वजह से वहां ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई। जानकारी के अनुसार, जब पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया उसके बाद ही सेवाएं शुरू हो सकीं। पुलिस ने बताया कि महिला ने यहां शंकरपल्ली में करीब आठ किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर कार चलाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जिस महिला ने ट्रैक पर कार चलाई उसकी उम्र 30 साल है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वह हैदराबाद की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं लेकिन उनकी नौकरी चली गई है। स्थानीय लोगों ने उन्हें चेतावनी भी दी लेकिन वह फिर भी नहीं मानीं। जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि महिला ट्रैक पर कार चला रही हैं तो तुरंत उसका पीछा करके उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि, महिला ने पुलिस के साथ भी झगड़ा किया।
यह भी पढ़ें: महिला ने पेशाब से धो डाली अपनी आंखें, वायरल वीडियो पर मचा हंगामा
मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा
पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और उसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'महिला को चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि वह शराब, ड्रग्स के प्रभाव में थीं या उन्हें कोई मानसिक स्वास्थ्य समस्या थी।' पुलिस के अनुसार महिला मानसिक रूप से परेशान लग रही थीं और कार रोकने पर पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने की कोशिश की। पुलिस को शक है कि वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की कोशिश कर रही होंगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागुलापल्ली के निवासियों ने महिला को पटरियों पर कार चलाते हुए देखा, उस पर चिल्लाया और उसे रोकने की कोशिश भी की लेकिन महिला ने कथित तौर पर उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया।
इसके बाद स्थानीय निवासियों ने रेलवे कर्मचारियों को इस महिला के बारे में जानकारी दी और उसके बाद इस महिला पर कार्रवाई हुई। रेलवे ने उस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन के लोको पायलट को भी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 30 साल की आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने कहा, 'उसकी कार को जांच के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया।'
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से 2 की मौत, 20 के बहने की आशंका, रेस्क्यू जारी
20 मिनट तक नहीं चली ट्रेन
महिला की इस हरकत की वजह से 20 मिनट तक उस ट्रैक पर ट्रेन नहीं चल सकी। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि, 'पटरी पर कार चलाने की वजह से यात्रा बाधित हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो मालगाड़ियां और दो यात्री ट्रेन लगभग 20 मिनट तक बाधित रहीं।' पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस घटना के संबंध में रेलवे पुलिस मामला दर्ज करेगी।