अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी के बीच मुलाकात होने वाली है। यह मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में होगी। ममदानी से मुलाकात की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी है। उन्होंने कहा कि वह ममदानी से मीटिंग करने जा रहे हैं। दोनों की यह मुलाकात 21 नवंबर को होगी।
ट्रंप और ममदानी की यह मुलाकात इसलिए खास है, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं। ट्रंप ने ममदानी को 'पागल कम्युनिस्ट' कहा था। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर ममदानी मेयर बन जाते हैं तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा। वहीं, चुनाव जीतने के बाद ममदानी ने ट्रंप पर सीधा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि 'जिस शहर ने ट्रंप को पैदा किया, अब वही उन्हें दिखाएगा कि कैसे हराया जाता है।' ममदानी ने सीधे उन्हें संबोधित करते हुए कहा था, 'डोनाल्ड ट्रंप, मुझे पता है कि आप देख रहे हैं। मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं- अपना वॉल्यूम तेज कर लीजिए।'
न्यूयॉर्क के मेयर चुने जाने के लगभग 15 दिन बाद अब ट्रंप और ममदानी के बीच पहली मुलाकात होने जा रही है। दोनों के बीच शुक्रवार को मुलाकात होगी।
यह भी पढ़ें-- भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने कैसे जीता न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव?
ममदानी ने ही मीटिंग को कहा था
इस मीटिंग के लिए जोहरान ममदानी ने ही व्हाइट हाउस से अनुरोध किया था। इस मुलाकात को लेकर ट्रंप ने कहा कि वह ममदानी के साथ मीटिंग के लिए तैयार हैं।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'न्यूयॉर्क सिटी के कम्युनिस्ट मेयर जोहरान 'क्वामे' ममदानी ने एक मीटिंग के लिए कहा है। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि यह मीटिंग 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में होगी। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।'
यह भी पढ़ें-- हैदराबाद में जन्मीं, अमेरिका में बनीं लेफ्टिनेंट गवर्नर, कौन हैं गजाला हाशमी?
ममदानी की टीम ने किया था संपर्क
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग के लिए जोहरान ममदानी की टीम ने व्हाइट हाउस से संपर्क किया था। उन्होंने इस हफ्ते बताया था कि उनकी टीम ने व्हाइट हाउस से संपर्क किया है।
ममदानी ने कहा था, 'मेरी टीम ने प्रचार के दौरान न्यूयॉर्क के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया है।'
हालांकि, ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट पर अब तक ममदानी की टीम से कुछ नहीं कहा गया है। ट्रंप पर आरोप लगते रहे हैं कि वह अपने राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ करते हैं। ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ममदानी चुनाव जीत जाते हैं तो वह न्यूयॉर्क को दी जाने वाली अरबों डॉलर की फंडिंग रोक देंगे।
यह भी पढ़ें-- जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, ट्विटर पर मीरा नायर को क्यों खोजने लगे लोग?

5 नवंबर को ममदानी ने जीता था चुनाव
न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे बड़ा और महंगा शहर है। मेयर पद के लिए 4 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 5 नवंबर को जोहरान ममदानी ने चुनाव जीत लिया था।
ममदानी का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा और न्यूयॉर्क के गवर्नर रह चुके निर्दलीय उम्मीदवार एंड्र्यू कुओमो से था। चुनाव से एक दिन पहले ट्रंप ने कुओमो को अपना समर्थन दे दिया था।
न्यूयॉर्क बोर्ड ऑफ इलेक्शन ने बताया कि 1969 के बाद पहली बार मेयर चुनाव में 20 लाख से ज्यादा वोट डाले गए थे। इलेक्शन बोर्ड ने बताया कि जोहरान ममदानी को 9,48,202 यानी 50.6% वोट मिले हैं। एंड्र्यू कुओमो को 7,76,547 यानी 41.3% और कर्टिस सिल्वा को 1,37,030 वोट मिले हैं।
जीत के बाद उन्होंने अपने पहले भाषण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'जिस शहर ने ट्रंप को पैदा किया, वह अब उन्हें दिखाएगा कि कैसे हराया जाता है। अगर किसी तानाशाह को डराना है, तो उसका सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हीं परिस्थितियों को खत्म कर दिया जाए, जिन्होंने उसे सत्ता हासिल करने में मदद की थी।' उन्होंने आगे कहा, 'यह सिर्फ ट्रंप को रोकने का तरीका नहीं है। यह अगले ट्रंप को रोकने का तरीका भी है। डोनाल्ड ट्रंप, मुझे पता है कि आप देख रहे हैं। मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं- वॉल्यूम तेज कर लीजिए।'
