logo

ट्रेंडिंग:

जापान में 6.7 तीव्रता का भूंकप, सुनामी की चेतावनी जारी

सूचना के मुताबिक लहर जल्द ही प्रशांत महासागर के तट पर पहुंच सकती है। हालांकि, ओनागावा न्यूक्लियर पावर प्लांट में कोई असामान्य स्थिति नहीं है।

representational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

जापान के उत्तरी इलाके इवाते प्रांत में रविवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आने की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है। शाम 5:12 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:42 बजे) इवाते प्रांत के तट से 70 किलोमीटर दूर समुद्र में सुनामी देखी गई। 

 

एनएचके के अनुसार, यह लहर जल्द ही प्रशांत महासागर के तट पर पहुंच सकती है। लहर की ऊंचाई करीब 1 मीटर (लगभग 3 फीट 3 इंच) होने की उम्मीद है।अच्छी खबर यह है कि तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के ओनागावा न्यूक्लियर पावर प्लांट में कोई असामान्य स्थिति नहीं पाई गई है।

 

यह भी पढे़ंः फिलीपींस में जोरदार भूकंप, 7.6 रही तीव्रता; सुनामी का अलर्ट जारी

पहले भी आया था भूकंप

इससे पहले जापान के सबसे बड़े द्वीप होन्शू के पूर्वी तट से दूर समुद्र में भूकंप आया। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.26 थी। जापानी मौसम एजेंसी (जेएमए) और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.7 थी। यह यामाडा तटीय शहर से करीब 78 मील पूर्व में केवल 6 मील गहराई में दर्ज किया गया।

सतर्क रहने की चेतावनी

भूकंप शाम 5:03 बजे (जीएमटी अनुसार सुबह 8:03 बजे) इवाते के पास समुद्र में आया। इसके बाद जेएमए ने पूर्वी तट के कुछ हिस्सों के लिए 1 मीटर तक ऊंची सुनामी की चेतावनी जारी की। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है। अभी तक बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

 

यह भी पढ़ेंः 2 साल की जंग, हजारों मौतें, गाजा में सीजफायर डील की इनसाइड स्टोरी

Related Topic:#Japan#Earthquake

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap