logo

ट्रेंडिंग:

फिलीपींस में जोरदार भूकंप, 7.6 रही तीव्रता; सुनामी का अलर्ट जारी

फिलीपींस में एक बार फिर जोरदार भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई है। भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।

Earthquake in Philippines

फिलीपींस में भूकंप। (Photo Credit: Social Media)

फिलीपींस में 10 दिन में दूसरी बार भयानक भूकंप आया है। इस बार भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है। यह भूकंप फिलीपींस के दक्षिणी इलाके में आया है। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। फिलीपींस की सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भूकंप के बाद समंदर में विनाशकारी सुनामी आ सकती है। समंदर में कई मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।


इससे पहले 30 सितंबर को ही फिलीपींस में 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। अब 10 दिन बाद ही फिर 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया है। फिलीपींस की भूकंप विज्ञानी एजेंसी ने बताया है कि भूकंप मनाय टाउन से 62 किलोमीटर दूर डवाओ में आया है। इसकी गहराई जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर अंदर थी।


7 से ऊपर की तीव्रता वाले भूकंप को बहुत खतरनाक माना जाता है। क्योंकि इतनी तीव्रता के भूकंप में इमारतें-मकान ढह सकते हैं। सड़कों पर गहरी दरारें भी आ सकती हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- 2 साल की जंग, हजारों मौतें, गाजा में सीजफायर डील की इनसाइड स्टोरी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें भूकंप का असर साफ देखा जा सकता है। भूकंप की वजह से लोगों में डर भी दिख रहा है।

 

 


दक्षिणी फिलीपींस के डवाओ प्रांत के गवर्नर एडविन जुबाहिब ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, 'कई इमारतों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है।' उन्होंने कहा कि यह बहुत जोरदार भूकंप था।

सुनामी का अलर्ट जारी

इसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। पैसिफिस सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि एपिसेंटर से 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं।

 


वॉर्निंग सेंटर ने बताया है कि फिलीपींस के कुछ तटों पर समंदर में 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकते हैं। इंडोनेशिया और पलाऊ में भी सुनामी का खतरा है लेकिन यहां लहरों की ऊंचाई थोड़ी कम होगी।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप के पीस प्लान पर इजरायल-हमास राजी, अब आगे क्या होगा? समझिए

30 सितंबर को ही आया था भूकंप

इससे पहले 30 सितंबर को ही 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप में 74 लोगों की मौत हो गई थी। इस भूकंप में इतनी तबाही मची थी कि कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई थीं। सड़कों में भी दरारें पड़ गई थीं।


यह भूकंप सेबू प्रांत में आया था। भूकंप की वजह से हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। फिलीपींस प्रशांत महासागर में 'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है, जहां ज्वालामुखी फटना और भूकंप आना आम बात है।

Related Topic:#Earthquake

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap