logo

ट्रेंडिंग:

'तुम्हें पीरियड शुरू हुए कितने दिन हुए..' जहांआरा से किसने पूछा सवाल?

बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेटर जहांआरा आलम ने पूर्व चयनकर्ता पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बीसीबी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित की है।

Jahanara alam

जहांनारा आलम: Photo Credit: X handle/Jahanara alam

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की सीनियर तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम के एक पूर्व चयनकर्ता पर अनुचित व्यवहार और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। जहांआरा का कहना है कि उस अधिकारी ने उनके साथ गलत तरीके से बातचीत और शारीरिक रूप से असहज करने वाले व्यवहार किए थे। जहांआरा ने कहा कि टीम और सिस्टम के दबाव के चलते वह उस समय आवाज नहीं उठा पाईं।

 

इस खुलासे के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति गठित करने की घोषणा की है, जिसे पूरे मामले की पड़ताल कर 15 कार्यदिवसों में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि वह 'खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल' सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

जहांआरा आलम के गंभीर आरोप

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली जहांआरा आलम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक पूर्व चयनकर्ता, जो उस समय महिला टीम के मैनेजर भी थे, उन्होंने उनके साथ मिस बीहैब किया और बार-बार निजी सवाल पूछते थे।

 

जहांआरा ने कहा, 'मेरे साथ ऐसी बातें कई बार हुईं, एक-दो बार नहीं। जब हम टीम से जुड़े होते हैं, तो कई चीजें कह नहीं सकते, क्योंकि यह हमारी रोजी-रोटी से जुड़ा होता है। कई बार चुप रहना पड़ता है, भले ही मन में विरोध हो।'

 

जहांआरा ने बांग्लादेश के लिए 135 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जहांआरा ने यह भी आरोप लगाया कि बीसीबी के कुछ अन्य अधिकारी भी उनके साथ गलत व्यवहार करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने इन घटनाओं की शिकायत बीसीबी के पूर्व निदेशक शफिउल इस्लाम नादेल और सीईओ निजामुद्दीन चौधरी से की थी।

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

'जब मैंने मना किया, तो बुरा बर्ताव शुरू हुआ' जहांआरा ने क्या कहा?

जहांआरा ने कहा, '2021 में, तोहीद भाई ने मुझे बाबू भाई (कोऑर्डिनेटर सरफराज बाबू) के जरिए संपर्क किया। उन्होंने कहा कि मैं तोहीद सर का ख्याल रखूं। मैंने कहा कि वह टीम के इंचार्ज हैं, मैं क्या कर सकती हूं? मैंने उनके इशारे को नजर अंदाज किया। इसके बाद से मंनजु भाई का रवैया मेरे प्रति खराब होने लगा।'

 

जहांआरा ने बातचीत के दौरान बताया, 'दूसरी बार मंनजु भाई ने 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मेरे साथ ऐसा किया। मैंने तय किया कि मैं बीसीबी को सब बता दूंगी। मैंने नादेल सर को कई बार बताया, सीईओ को भी सूचना दी।' जहांआरा ने बताया कि मंनजुरुल की आदत थी महिला खिलाड़ियों के बहुत पास आने की।

 

उन्होंने कहा, 'वह हमारे कंधों पर हाथ रखते थे पास खींचते थे और कान के पास बात करते थे। हम लोग उनसे बचने के लिए दूरी बना लेते थे। मैच के बाद हैंडशेक में भी हम दूर से हाथ बढ़ाते थे, जिससे वह पास न आ पाएं।'

पीरियड को लेकर आपत्तिजनक सवाल

जहांआरा ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, 'एक बार व मेरे पास आए, हाथ पकड़ा और कंधे पर हाथ रखकर कान के पास बोले, तुम्हें पीरियड शुरू हुए कितने दिन हुए? मैंने कहा, पांच दिन। तो उन्होंने कहा पांच दिन? कल तो खत्म होना था। जब खत्म हो जाए, तो बताना, मुझे भी ध्यान रखना है।’ मैंने कहा, माफ कीजिए भाईया, मैं समझी नहीं।'

जहांआरा के आरोपों पर मंनजुरुल और अन्य अधिकारियों का जवाब

पूर्व चयनकर्ता मंनजुरुल इस्लाम ने इन आरोपों को 'बिलकुल बेबुनियाद' बताया है। उन्होंने कहा, 'मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि ये सब झूठ है। आप बाकी खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि मैं कैसा इंसान था।'

 

वहीं सरफराज बाबू ने कहा, 'यह अफसोसजनक है कि वह अब मृत व्यक्ति का नाम घसीट रही हैं। अगर उनके पास सबूत हैं तो सामने लाएं, झूठे आरोप लगाना बंद करें।'

बीसीबी की आधिकारिक प्रतिक्रिया

बीसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'महिला क्रिकेट टीम की एक पूर्व सदस्य द्वारा लगाए गए आरोपों को बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। मामला संवेदनशील है, इसलिए बीसीबी ने जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया है। समिति 15 कार्यदिवसों में अपनी रिपोर्ट देगी। बीसीबी अपने सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

पहले भी लगाए थे आरोप

इससे पहले जहांआरा ने बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना पर भी कुछ साथियों के साथ मारपीट के आरोप लगाए थे, जिन्हें बीसीबी ने बेबुनियाद करार दिया था।

जहांआरा का करियर

जहांआरा आलम बांग्लादेश महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने ODI में 48 और T20I में 60 विकेट लिए हैं। वह भारत में विमेंस T20 चैलेंज और फेयरब्रेक इनविटेशनल T20 खेलने वाली पहली बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap