logo

ट्रेंडिंग:

ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट, क्या आमने-सामने खेलेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें?

साल 2028 में ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी तय हो गई है। ICC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी जानकारी दी है।

India-Pakistan Team player

भारत और पाकिस्तान की टीमों के खिलाड़ी: Photo Credit: Social Media

क्रिकेट प्रेमियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी तय हो गई है, जहां पुरुषों और महिलाओं के टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुष्टि की है कि कुल 12 टीमें इस मुकाबले में शालिम होंगी, जिनमें छह पुरुष और छह महिला टीम इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लेंगी। हालांकि, ओलंपिक में भारत-पाकिस्तान जैसे रोमांचक मुकाबले की संभावना पर अभी संशय बना हुआ है, क्योंकि टीमों के चयन का रास्ता अब रैंकिंग से ज्यादा क्षेत्रीय संतुलन पर निर्भर करेगा।

 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुष्टि की है कि 2028 के ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं – दोनों वर्गों में क्रिकेट खेला जाएगा। हर वर्ग में 6-6 टीमें होंगी, पूरे टूर्नामेंट में 28 मैच खेले जाएंगे। यह स्ट्रक्चर हाल ही में दुबई में हुई ICC बोर्ड बैठक में तय की गई।

 

यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

ओलंपिक में क्वालिफिकेशन कैसे होगा?

पहले प्रस्ताव के अनुसार, ICC T20 रैंकिंग की शीर्ष छह टीमें सीधे ओलंपिक में जातीं लेकिन अब यह योजना बदल दी गई है। ICC ने एक भौगोलिक संतुलन वाले फॉर्मेट को अपनाने का फैसला किया है।

 

दुबई बैठक में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर महाद्वीप या क्षेत्र से शीर्ष रैंकिंग वाली टीम सीधे ओलंपिक में जाएगी और एक वैश्विक क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए अंतिम स्थान तय किया जाएगा। यह ढांचा फिलहाल तय माना जा रहा है, हालांकि इसके कुछ तकनीकी नियमों पर आगे चर्चा होगी।

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

ICC ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में क्या कहा?

ICC की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया, 'LA28 में पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों के T20 मुकाबले होंगे, जिनमें छह-छह टीमें शामिल होंगी और कुल 28 मैच खेले जाएंगे। यह क्रिकेट के लिए वैश्विक स्तर पर बहु-खेल आयोजनों में एक बड़ा कदम है।'

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की संभावना

फिलहाल की T20 रैंकिंग के अनुसार, अगर क्षेत्रीय चयन लागू हुआ तो भारत (एशिया), ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया), इंग्लैंड (यूरोप) और दक्षिण अफ्रीका (अफ्रीका) की टीमें सीधे ओलंपिक टिकट पाने की प्रबल दावेदार हैं। अमेरिका क्षेत्र को लेकर स्थिति थोड़ी कठिन है,  हो सकता है यूएसए को मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश मिले या वेस्टइंडीज जैसी टीम को किसी अन्य नियम के तहत जगह दी जाए।

 

वहीं पाकिस्तान के लिए मामला उनकी रैंकिंग और 2028 के आसपास होने वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट पर निर्भर करेगा। यहां तक कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को ओलंपिक में जगह मिल भी गई, तो यह निश्चित नहीं है कि वे आपस में भिड़ेंगी। यह ग्रुप ड्रॉ और नॉकआउट शेड्यूल पर निर्भर करेगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap