logo

ट्रेंडिंग:

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए UP में हुआ हवन पूजन

महिला वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। इस मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज में हवन पूजन किया गया और टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की गई।

India vs Pakistan Women Match

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना। (Photo Credit: DD Sports/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच आज (5 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह लगातार चौथा रविवार है, जब भारत-पाक की क्रिकेट टीमें आमने-सामने हैं। पिछले तीन रविवार को दोनों देशों की पुरुष टीमें एशिया कप में भिड़ी थीं। भारत ने उन तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। अब भारतीय महिला टीम की बारी है।

 

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज में क्रिकेट फैंस ने हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। फैंस ने प्रार्थना की कि हरमनप्रीत ब्रिगेड विजयी हो। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया है, जबकि पाकिस्तान को अपने पहल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

 

यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, महिला वनडे में किसके आंकड़े बेहतर?

टीम इंडिया अपनाएगी नो-हैंडशेक पॉलिसी?

भारतीय टीम ने एशिया कप के किसी मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हैंडशेक नहीं किया। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की नो-हैंडशेक पॉलिसी काफी विवादों में रही थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से शिकायत की थी। हालांकि वर्ल्ड क्रिकेट बॉडी ने PCB को झटका दिया और उसकी एक बात भी नहीं सुनी। संभावना है कि अब महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ नो-हैंडशेक पॉलिसी के साथ उतरेगी।

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की वनडे टीम में होगी एंट्रीअगरकर ने बताया

 

पाकिस्तान के खिलाफ अजेय है टीम इंडिया

पाकिस्तान से भारतीय टीम एक भी महिला वनडे मैच नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हर बार टीम इंडिया विजयी रही है। भारतीय टीम की नजरें इस सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी। साथ ही वह नेट रन रेट को भी बेहतर करना चाहेगी, जो टूर्नामेंट के आखिरी चरणों में काम आएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

 

पाकिस्तान - मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नशरा संधू, सादिया इकबाल


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap