logo

ट्रेंडिंग:

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की वनडे टीम में होगी एंट्री? अगरकर ने बताया

एशिया कप जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को भारतीय वनडे टीम में शामिल करने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि वह सेलेक्शन के बहुत करीब हैं।

Abhishek Sharma Tilak Varma Shubman Gill

एशिया कप जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल। (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया मेजबान टीम से 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान मिली। श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है।

 

टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज कब तक भारतीय टीम के लिए वनडे खेलेंगे, यह साफ नहीं है। रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद अटकलें तेज हैं कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों की ओर देख रही है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी इस ओर इशारा कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: भारत की बॉलिंग मजबूत या वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ही कमजोर?

अभिषेक और तिलक को वनडे में मिलेगा मौका?

ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा एशिया कप 2025 में भारत की जीत के हीरो रहे थे। टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में अभिषेक ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नाबाद 69 रन की पारी खेली थी। अभिषेक और तिलक को वनडे में मौका देने के सवाल पर अगरकर ने कहा कि ये दोनों सेलेक्शन के बहुत करीब हैं लेकिन फिलहाल टॉप ऑर्डर तय है। अगरकर के बयान से साफ है कि अभिषेक-तिलक फ्यूचर प्लान में शामिल हैं।

 

अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के ऐलान के बाद मीडिया से कहा, 'रोहित और शुभमन पारी की शुरूआत करेंगे। फिर यशस्वी जायसवाल भी है। लोग भूल जाते हैं कि वह कितना उम्दा खिलाड़ी है। तिलक भी काफी करीब है। हमें 15 खिलाड़ी ही ले जाने हैं क्योंकि तीन मैचों की ही सीरीज है। टेस्ट सीरीज नहीं है, जिसमें कुछ खिलाड़ी अतिरिक्त भी जा सकते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन

संजू सैमसन का क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन?

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 टीम में हैं लेकिन उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया है। ध्रुव जुरेल का दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चयन हुआ है। जुरेल को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। अगरकर ने कहा कि स्पेशल स्लॉट्स को ध्यान में रखते हुए टीम सेलेक्ट किया गया है।

 

उन्होंने कहा, 'संजू सैमसन टॉप-ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है। उसने तीसरे नंबर पर शतक लगाया है। जुरेल निचले क्रम पर उतरता है। केएल राहुल भी टॉप-ऑर्डर का बल्लेबाज है। आपने देखा ही है कि जुरेल कितना शानदार खिलाड़ी है। टॉप-ऑर्डर में अभी जगह नहीं है तो हम ऐसे खिलाड़ी देख रहे हैं जो उन जगहों को भर सके।'

 

अगरकर ने यह भी कहा कि फ्री रहने पर भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने कहा, 'हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जब भी किसी के पास मौका है तो उसे घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा।'

 

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल

 

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

  • 19 अक्टूबर - पहला वनडेपर्थ
  • 23 अक्टूबर - दूसरा वनडेएडिलेड
  • 25 अक्टूबर - तीसरा वनडेसिडनी
  • 29 अक्टूबर - पहली टी20, कैनबरा
  • 31 अक्टूबर - दूसरा टी20, मेलबर्न
  • 2 नवंबर - तीसरा टी20, होबार्ट
  • 6 नवंबर - चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
  • 8 नवंबर - पांचवां टी20, ब्रिस्बेन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap