logo

ट्रेंडिंग:

नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल का उड़ते हुए कैच लपक वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया है। उन्होंने स्क्वेयर लेग पर यह हैरतअंगेज कैच लपका।

Nitish Kumar Reddy Catch

तेजनारायण चंद्रपॉल का कैच लपकते नीतीश कुमार रेड्डी। (Photo Credit: Screengrab via BCCI/X)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में जारी है। आज (4 अक्टूबर) मुकाबले का तीसरा दिन है। खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर (448/5) पर ही घोषित कर दी। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई थी। इस तरह टीम इंडिया ने 286 रन की बढ़त बनाई। इस बढ़त को उतारने के लिए बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी 12 रन पर ही टूट गई।

 

स्क्वेयर लेग पर नीतीश कुमार रेड्डी के हैरतअंगेज कैच से टीम इंडिया को पहली सफलता मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद छोटी डाली थी, जिस पर विंडीज के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने करारा पुल शॉट खेला। गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद तेजी से ट्रैवल कर रही थी लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी बीच में आ गए। नीतीश ने अपनी बाईं ओर उड़ते हुए दोनों हाथों से कैच लपक वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया है। उनके इस अद्भुत फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के फिट होने पर टीम से बाहर होंगे ध्रुव जुरेल, शतक बचा पाएगा?

 

वेस्टइंडीज की पारी बिखरी

12 रन पर पहला झटका लगने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में लगातार अंतराल पर विकेट खो रही है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की फिरकी पर उसके बल्लेबाज थिरक रहे हैं। 46 रन के स्कोर पर विंडीज की आधी टीम सिमट चुकी है। उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। जडेजा 3 विकेट ले चुके हैं, जबकि कुलदीप के खाते में 1 विकेट है।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिमरन और निषाद ने जीता गोल्ड

नीतीश को नहीं मिली बल्लेबाजी

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा (104) और वॉशिंगटन सुंदर (9) नाबाद थे। इसके बाद नीतीश को बल्लेबाजी करने आना था लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही पारी घोषित कर दी। ऐसे में नीतीश को बैटिंग करने आने का मौका नहीं मिला। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 1 मेडन रखते हुए 16 रन दिए थे। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

 

नीतीश चोट के चलते इंग्लैंड दौरे पर बीच सीरीज में टीम से बाहर हो गए थे। अहमदाबाद टेस्ट से वह टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। 22 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने अब तक 7 टेस्ट मैच मैच खेले हैं, जिसमें 343 रन बनाने के अलावा 8 विकेट झटके हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap