भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शुक्रवार (3 अक्टूबर) को 125 रन की बेहतरीन पारी खेली। जुरेल ने भारत की पहली पारी के दौरान 188/3 के स्कोर पर कदम रखा। इसमें 30 रन ही जुड़े थे कि केएल राहुल (100) के रूप भारत को चौथा झटका लग गया। यहां से जुरेल ने सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। जुरेल ने अपनी 125 रन की पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए।
ऋषभ पंत के आने पर बाहर होंगे जुरेल?
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं। पंत भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान भी हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज तक फिट हो सकते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पंत की वापसी के बाद जुरेल को एक बार फिर प्लेइंग-XI से बाहर बैठना पड़ेगा? जुरेल ने पंत की गैरमौजूदगी में फरवरी 2024 में राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस समय पंत कार दुर्घटना में लगी गंभीर चोट से उबर रहे थे। फिट होने के बाद पंत की टीम में डायरेक्ट एंट्री हुई और जुरेल को बाहर बैठना पड़ गया था।
यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने ठोका अपना पहला टेस्ट शतक, सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल
जुरेल साबित कर चुके हैं अपनी काबिलियत
24 साल के जुरेल ने अपने करियर के दूसरे ही टेस्ट मैच में भारत को हार से बचाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 90 रन बनाए और टीम को 300 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट 177 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद जुरेल ने कुलदीप यादव (28) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला। वह 307 के स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। जुरेल की पारी की बदौलत भारतीय टीम बड़ी बढ़त गंवाने से बच गई।
जुरेल 192 रन के चेज में भी भारत के संकटमोचक बने। भारत की आधी टीम 120 रन पर पवेलियन लौट गई थी। यहां से जुरेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की नैया पार लगाई। शुभमन 52 रन पर नाबाद रहे, जबकि जुरेल ने नाबाद 39 रन बनाए। भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। जुरेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़कर भी अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए KL राहुल
जुरेल की कैसे बचेगी टीम में जगह?
यह साफ है कि ऋषभ पंत फिट होते हैं तो वह सीधे प्लेइंग-XI में आएंगे। विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी पंत ही संभालेंगे। तो क्या जुरेल को बेंच पर बैठना होगा? क्या उनके लिए टीम में बतौर बल्लेबाज जगह है? आइए इसका जवाब तलाशते हैं।
भारतीय टेस्ट में नंबर-3 और नंबर-6 दो ऐसी बैटिंग पोजिशन है, जिस पर ऑडिशन चल रहा है। तीसरे नंबर के लिए करुण नायर और साई सुदर्शन आजमाए जा चुके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम मैनेजमेंट चाहे तो दूसरे टेस्ट में जुरेल को नंबर-3 पर भेज सकती है, जिससे उन्हें बतौर बल्लेबाज प्लेइंग-XI में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिलेगा।
छठे नंबर की बात करें तो घरेलू टेस्ट मैचों में किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज का यहां खेलना मुश्किल है। इसी अहमदाबाद टेस्ट में रवींद्र जडेजा नंबर-6 पर आकर शतक लगा चुके हैं। उनके बाद वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी का नंबर है। भारतीय टीम जब भी घर में टेस्ट खेलेगी तो छठे नंबर पर किसी ऑलराउंडर को ही मौका मिलेगा। ऐसे में विदेशी दौरे पर ही जुरेल की जगह बन सकती है। जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुआ था। इस टेस्ट में पंत और जुरेल साथ खेले थे।