logo

ट्रेंडिंग:

ध्रुव जुरेल ने ठोका अपना पहला टेस्ट शतक, सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी पूरी करने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जो वायरल हो रहा है।

Dhruv Jurel Celebration

शतक लगाने के बाद सेलिब्रेट करते ध्रुव जुरेल। (Photo Credit: Screengrab via BCCI/X)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने 125 रन की यादगार पारी खेली। उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को 190 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी रही। ध्रुव ने इस खास मौके को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया।

 

उन्होंने बल्ले को राइफल बनाया और सेना की मार्च ड्रिल की तरह 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया। समझा जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता के लिए ऐसा किया। ध्रुव के पिता नेम चंद सेना के रिटायर जवान हैं। वह देश के लिए 1999 के कारगिल युद्ध में लड़े थेध्रुव इससे पहले जब भी किसी माइलस्टोन तक पहुंचते थे तो वह अपने पिता को 'सैल्यूट' करते थे। मगर इस बार उन्होंने स्पेशल सलामी दी।

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़कर भी अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए KL राहुल

 

ध्रुव और जडेजा के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी

भारतीय टीम ने मुकाबले के पहले दिन (2 अक्टूबर) वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेटने के बाद 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे। कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल नाबाद बल्लेबाज थे। इन दोनों ने आज भारत की पारी आगे बढ़ाई। शुभमन 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केएल राहुल (100) शतक लगाने के तुरंत बाद पवेलियन लौट गए। उनका विकेट 218 के स्कोर पर गिरा। यहां से ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने 206 रन की साझेदारी की।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कॉमेंटेटर ने 'आजाद कश्मीर' का किया जिक्र, मचा बवाल

 

ध्रुव शतक लगाने के बाद आक्रामक बैटिंग कर रहे थे। उनकी बेहतरीन पारी पर ब्रेक लेफ्ट आर्म स्पिनर खैरी पियरे ने लगाई। टेस्ट क्रिकेट में खैरी पियरे का यह पहला विकेट रहा। ध्रुव आउट होने से पहले भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे। उनके जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपना शतक पूरा किया। जडेजा दूसरे दिन स्टंप्स तक 104 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 448/5 है। टीम इंडिया के पास 286 रन की विशाल बढ़त हो चुकी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap