वेस्टइंडीज को अहमदाबाद टेस्ट में भारत के करारी हार का सामना करना पड़ा। 2 अक्टूबर से शुरू हुए इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन (4 अक्टूबर) लंच के बाद ही वेस्टइंडीज ने हथियार डाल दिए। कैरेबियाई टीम अपनी दोनों पारियों में 200 रन भी नहीं बना सकी। वह पहली पारी में 162 पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन का स्कोर खड़ा किया। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त बनाई थी। इस बढ़त को उतराने के लिए अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उसे पारी और 140 रन से शर्मनाक हार मिली। अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम 100 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई। पहली पारी में वह 44.1, जबकि दूसरी पारी में 45.1 ओवर में सिमटी। इस हार के बाद कैरेबियाई टीम की बैटिंग पर सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे खेलेंगे रोहित-कोहली, टीम इंडिया का ऐलान
विंडीज के बल्लेबाज फिसड्डी
भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी शामिल थे। वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि पहली पारी में जडेजा और सुंदर की उतनी जरूरत ही नहीं पड़ी, जबकि उसकी दूसरी पारी में बुमराह ने सिर्फ 6 ओवर डाले। छठे गेंदबाज के तौर पर उतरे नीतीश रेड्डी ने इस मैच में महज 4 ओवर (सभी पहली पारी में) ही फेंके। इससे पता चलता है कि विंडीज की बल्लेबाजी किस कदर फ्लॉप रही।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
टॉप-6 में किसी का औसत 30 भी नहीं
अहमदाबाद टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो टॉप-6 में से किसी का भी औसत 30 या उसके ऊपर नहीं है। आमतौर टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को मांपने का पैमाना 50 का औसत माना जाता है लेकिन यहां तो कोई उसके करीब भी नहीं है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम का बैटिंग औसत सिर्फ 15.60 का है, जो 12 फुल मेंबर टीमों में सबसे कम है। कैरेबियाई टीम से बेहतर बल्लेबाजी औसत जिम्बाब्वे (20.87) का है।
वेस्टइंडीज के टॉप-6 बल्लेबाजों का औसत (टेस्ट)
- जॉन कैम्पबेल - 24.19
- तेजनारायण चंद्रपॉल - 29.89
- एलिक एथेनेज - 25.07
- ब्रैंडन किंग - 18.37
- रोस्टन चेज - 25.57
- शाई होप - 24.23
इस साल 8 बार 50 ओवर भी नहीं खेल पाई
वेस्टइंडीज ने इस साल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में वह 8 बार 50 ओवर भी नहीं खेल पाई है। टेस्ट क्रिकेट में उसकी पिछली 15 पारियों को देखें तो उसने 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। वहीं अंतिम 5 पारियों में वह 200 से नीचे ऑलआउट हुई है।
वेस्टइंडीज की आखिरी 15 टेस्ट पारियां
- 146 (45.1 ओवर)
- 162 (44.1ओवर)
- 27 (14.3ओवर)
- 143 (52.1ओवर)
- 143 (34.3 ओवर)
- 253 (73.2 ओवर)
- 141 (33.4 ओवर)
- 190 (63.2 ओवर)
- 244 (66.1 ओवर)
- 163 (41.1 ओवर)
- 123 (36.3 ओवर)
- 137 (25.2 ओवर)
- 185 (50 ओवर)
- 146 (65 ओवर)
- 152 (46.1 ओवर)