भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर उप-कप्तान बने हैं। वनडे स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है।
वनडे टीम में यशस्वी को भी मौका
भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में भी चुन लिया गया है। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में अपना वनडे डेब्यू किया था। वनडे टीम में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। वह फरवरी-मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने गए थे। जसप्रीत बुमराह को वनडे से आराम दिया गया है, जबकि वह टी20 स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
चोट के चलते एशिया कप फाइनल में नहीं खेले हार्दिक पंड्या पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं। उन्हें वनडे और टी20 दोनों में नहीं रखा गया है। हार्दिक की जगह नीतीश कुमार रेड्डी की एंट्री हुई है। टी20 टीम में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं है। एशिया कप जीतने वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बरकरार रखा गया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में वेस्टइंडीज ने ढाई दिन में टेके घुटने, भारत की बड़ी जीत
रोहित-कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे संन्यास?
रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वह 38 साल के हो चुके हैं। अगला वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें वर्ल्ड कप के प्लान में रखा जाएगा। यही सिचुएशन विराट कोहली के साथ भी है। कोहली अगले महीने 37 साल के हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर - पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर - दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर - तीसरा वनडे, सिडनी
- 29 अक्टूबर - पहली टी20, कैनबरा
- 31 अक्टूबर - दूसरा टी20, मेलबर्न
- 2 नवंबर - तीसरा टी20, होबार्ट
- 6 नवंबर - चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
- 8 नवंबर - पांचवां टी20, ब्रिस्बेन