भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच ढाई दिन ही चल सका। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से करारी शिकस्त दी। कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी मैच के तीसरे दिन (4 अक्टूबर) लंच के बाद 146 रन पर पर ही सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने शतक लगाने के बाद 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज के खाते में 3 विकेट रहे। कुलदीप यादव को 2 जबकि वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली।
वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन
गुरुवार (2 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने उसकी पहली पारी सिर्फ 162 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित की। शुभमन गिल ब्रिगेड को 286 रन की विशाल मिली। इस बढ़त को उतराने के लिए अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की टीम 150 के नीचे ही ऑलआउट हो गई और उसे पारी के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम 100 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सकी।
उसकी ओर से पहली पारी में जस्टिन ग्रीव्स (32), जबकि दूसरी पारी में एलिक एथेनेज (38) हाईएस्ट स्कोरर रहे। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो वह 128 ओवर में सिर्फ 5 विकेट ही चटका पाई।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को मिली वनडे टीम की कमान, रोहित शर्मा से छीन गई कप्तानी
जडेजा-जुरेल-राहुल चमके
भारत इस जीत में रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल स्टार रहे। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन की पारी खेली और फिर 4 विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मोहम्मद सिराज ने मुकाबले में कुल 7 विकेट झटके। वहीं केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने शतकीय पारियां खेली। कप्तान शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ा।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
वेस्टइंडीज - तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथेनेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स
भारत - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज