शुभमन गिल को अब भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा रहा है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को टीम में बतौर बल्लेबाज चुना गया है और वह विराट कोहली के साथ मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक शनिवार को अहमदाबाद में हुई, जहां भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रहा है। गिल अभी 26 साल के हैं और भारत के तीनों फॉर्मेट में नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं। गिल टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं और टी20 टीम के उपकप्तान हैं।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
रोहित शर्मा का अबतक का करियर
भारतीय टीम के सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा की उम्र 38 साल हैं। रोहित ने दिसंबर 2021 से भारत के पूर्णकालिक वनडे कप्तान थे। उन्होंने कुल 56 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिनमें से 42 जीते, 12 हारे, 1 मैच टाई रहा और 1 बिना परिणाम के समाप्त हुआ। उन्होंने 2018 में एशिया कप (स्टैंड-इन कप्तान के रूप में) और 2023 में एशिया कप (पूर्णकालिक कप्तान के रूप में) में टीम को खिताब दिलाया। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल खेला और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के फिट होने पर टीम से बाहर होंगे ध्रुव जुरेल, शतक बचा पाएगा?
शुभमन गिल ने संभाली बाग डोर
गिल को इस साल मई में रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। इंग्लैंड दौरे पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां भारतीय टीम ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ किया और गिल 754 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनका औसत 75.40 का था।
अब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वनडे सीरीज उनके लिए लगभग सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी।
कब खेला जाएगा वनडे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी, जो 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी।