logo

ट्रेंडिंग:

IND vs AUS 5th T20I: कब और कहां खेला जाएगा मैच, यहां जानें पिच और मौसम का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों वाले टी20 सीरीज का आखिरी मैच 8 नवंबर 2025 के दिन ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है गाबा की पिच रिपोर्ट?

Gaba stadium

गाबा स्टेडियम: Photo Credit: Social Media

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत 8 नवंबर, 2025 के दिन मिशेल मार्श की ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ेगा। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतती है, तो वह सीरीज बराबर कर सकती है, जबकि भारत पहले ही यह सुनिश्चित कर चुका है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 17 सालों से चली आ रही सीरीज न हारने की लय को कायम रखेगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

 

इस मैच में सभी की नजरें शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर रहेंगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह भारत के स्पिन अटैक का तोड़ निकाले। यह दोनों टीमें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बार आमने-सामने होंगी।

 

यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 कब और कहां होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा और डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

पिच रिपोर्ट

गाबा की पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बाउंस अच्छा रहता है लेकिन साथ ही गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। बिग बैश लीग के मैचों में यहां काफी रन बनते हैं, इसलिए यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।

मौसम की जानकारी

AccuWeather के अनुसार, मैच के दौरान शाम को थंडरस्टॉर्म (आंधी-तूफान) की संभावना है लेकिन यह क्वींसलैंड में इस मौसम में सामान्य बात है और इससे खेल में बाधा नहीं पड़नी चाहिए। तेज हवाओं की वजह से बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में दिशा पर ध्यान देना होगा। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7:15 बजे शुरू होगा।

भारत की टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा

ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, माहली बीयर्डमैन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू क्यूनेमन, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप, तनवीर संघा

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap