महिला वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार (9 अक्टूबर) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। भारतीय टीम ने 102/6 के स्कोर से उबरकर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। आठवें नंबर उतरीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 77 गेंद में 94 रन की यादगारी पारी खेली। हालांकि उनकी मेहनत बेकार चली गई। साउथ अफ्रीका ने 252 रन के टारगेट को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय साउथ अफ्रीका ने 142 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। यहां से नादिन डी क्लर्क ने 54 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी खेल टीम इंडिया से जीत छीन ली।
भारतीय टीम को अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती का सामना करना है। साउथ अफ्रीका के हाथों करीबी हार के बाद ऋचा घोष से पूछा गया कि क्या इससे टीम का आत्मविश्वास कम हुआ है? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले इस हार का ड्रेसिंग रूम में कोई खास असर नहीं है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के टॉस जीतते ही क्यों हंसने लगे गौतम गंभीर? यह है वजह
पॉजिटिव रहने की है कोशिश
ऋचा घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इस हार की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा, 'हम अपने इस प्रदर्शन का रिव्यू करेंगे। हम इस बात का आकलन करेंगे कि हमने कहां अच्छा प्रदर्शन किया और हम कहां सुधार कर सकते हैं। हम पॉजिटिव बने रहेंगे। हम इस मैच से सीख लेकर आगे अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे।'
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में जहां होंगे ODI मैच, वहां RO-KO का रिकॉर्ड कैसा है?
टॉप ऑर्डर का किया बचाव
ऋचा घोष ने वर्ल्ड कप में टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि एक मैच से उनका आकलन नहीं किया जा सकता। बल्लेबाजों की मददगार पिच पर खेलने के बावजूद भारत का टॉप ऑर्डर वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स के जल्दी-जल्दी आउट हो गई थीं। लगातार फ्लॉप होने से टॉप ऑर्डर की आलोचना हो रही है। हालांकि ऋचा ने कहा कि उन पर दोष मढ़ना सही नहीं है।
उन्होंने कहा, 'हमारे टॉप ऑर्डर के सभी खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज हैं। एक मैच से उनका आकलन नहीं किया जा सकता। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। हर बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करना हमारा काम है। आप हमेशा टॉप ऑर्डर पर दोष नहीं मढ़ सकते।'