logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया में जहां होंगे ODI मैच, वहां RO-KO का रिकॉर्ड कैसा है?

भारतीय टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की खेलेगी। पढ़िए जिन वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे, वहां रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है।

Virat Kohli Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में रन भागते विराट कोहली और रोहित शर्मा। (Photo Credit: PTI)

रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐक्शन में देखने का फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। ये दोनों दिग्गज इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका हैभारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई हैवह रोहित की जगह लेंगे। रोहित और कोहली (RO-KO) को स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर स्क्वॉड में रखा गया है। दोनों खिलाड़ी 7 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में उतरेंगे

RO-KO पर टिकी निगाहें

रोहित और कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं। अब उनके ODI भविष्य को लेकर बहस चल रही हैमीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के बाद वे इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैंहालांकि कप्तान शुभमन गिल ने स्पष्ट कर दिया है कि रोहित-कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप के प्लान का हिस्सा हैंइन सभी चर्चाओं के बीच रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सभी की निगाहें हैंआइए जानते हैं जिन वेन्यू पर मैच होने हैं, वहां दोनों का ODI रिकॉर्ड कैसा है

 

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट कहीं नहीं जा रहे... वनडे कप्तान शुभमन गिल ने किया कन्फर्म

पर्थ के नए स्टेडियम में पहली बार ODI खेलेगा भारत

वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ के नए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई कोई वनडे मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले पर्थ में भारतीय टीम वनडे खेली है लेकिन वे मुकाबले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) ग्राउंड में हुए हैंवाका में रोहित (245) और कोहली (242) भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैंहालांकि उन्हें पर्थ के नए स्टेडियम में नई शुरुआत करनी होगी

 

सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगाइस मैदान पर विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड हैउन्होंने 4 मैचों में 61 की बेहतरीन औसत से 244 रन बनाए हैंइस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं, जिसमें से एक 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आया थाएडिलेड में रोहित के वनडे आंकड़ों की बात करें तो उन्हें संघर्ष करना पड़ा हैवह 6 मैचों में सिर्फ 131 रन ही बना पाए हैं

 

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे मैक्सवेल? चोट पर खुद दिया अपडेट

 

एडिलेड में रोहित-कोहली का ODI रिकॉर्ड

 

रोहित शर्मा विराट कोहली
मैच - 6 मैच - 4
रन - 131 रन - 244
औसत - 21.83 औसत - 61
अर्धशतक - 0 अर्धशतक - 0
शतक - 0 शतक - 2
उच्चतम स्कोर - 43 उच्चतम स्कोर - 107

सिडनी में रोहित का धांसू रिकॉर्ड

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज का समापन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगाइस मैदान पर रोहित के वनडे रिकॉर्ड कमाल के हैंउन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 66.60 की औसत से 333 रन जड़े हैंइस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैंवहीं SCG में कोहली के वनडे आंकड़े कुछ खास नहीं हैंवह 7 मैचों में महज 146 रन ही बटोर पाए हैं

 

सिडनी में रोहित-कोहली का ODI रिकॉर्ड

 

रोहित शर्मा विराट कोहली
मैच - 5 मैच - 7
रन - 333 रन - 146
औसत - 66.60 औसत - 24.33
अर्धशतक - 2 अर्धशतक - 1
शतक - 1 शतक - 0
उच्चतम स्कोर - 133 उच्चतम स्कोर - 89

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहलीश्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डीवॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराजअर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का शेड्यूल

  • 19 अक्टूबर - पहला वनडेपर्थ
  • 23 अक्टूबर - दूसरा वनडेएडिलेड
  • 25 अक्टूबर - तीसरा वनडेसिडनी
 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap