logo

ट्रेंडिंग:

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे मैक्सवेल? चोट पर खुद दिया अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में कलाई की सर्जरी करवाई थी। वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, इस सवाल का उन्होंने जवाब दिया है।

Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल। (Photo Credit: @cricketcomau)

आस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कलाई की चोट के चलते मैदान से दूर हैं। 36 साल के मैक्स्वेल माउंट मॉन्गानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नेट सेशन में चोटिल हो गए थेसाथी खिलाड़ी मिचेल ओवेन का शॉट सीधे मैक्सवेल की कलाई पर लग गया था, जिसके चलते उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। मैक्सवेल ने का मानना है कि उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है और वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी कुछ मैचों के लिए फिट हो सकते हैं

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही हैइस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैक्सवेल को नहीं चुना गया हैमैक्सवेल ने बताया कि इस सीरीज में खेलने के लिए ही मैंने सर्जरी कराई है। उन्होंने एक इवेंट में रिपोर्टर्स से कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह सर्जरी कराने से मुझे भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने की थोड़ी उम्मीद जगी हैइसके लिए मुझे जल्द से जल्द फिटनेस हासिल करनी होगी।'

 

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजयरथ को रोकेंगी तेजमिन ब्रिट्स?

भारत के खिलाफ सीरीज से हटने का था विकल्प

मैक्सवेल ने जल्द से जल्द फिटनेस हासिल करने के लिए सर्जरी का विकल्प चुना, ताकि वह भारत के साथ होने वाली सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए उपलब्ध रह सकें। ये मैच होबार्ट (2 नवंबर), गोल्ड कोस्ट (6 नवंबर) और ब्रिस्बेन (8 नवंबर) में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया, 'मैंने सर्जरी इसलिए करवाई क्योंकि मुझे दो विकल्प दिए गए थे, या तो मैं भारत के खिलाफ सीरीज से हट जाऊं या उसमें खेलने के लिए अपनी उम्मीद कायम रखूं। मैंने सर्जरी का विकल्प चुना। इससे मेरी उस सीरीज में खेलने की उम्मीद बनी रहेगी।'

 

यह भी पढ़ें: बार-बार हार क्यों रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम?

मैक्सवेल की कलाई से प्लास्टर हटा

मैक्सवेल ने कहा कि बुधवार को उनकी कलाई से प्लास्टर हटा दिया गया था। अब वह अपनी कलाई को सुरक्षित रखने के लिए कुछ समय तक प्लास्टिक की पट्टी पहनेंगे। हालांकि उन्हें कलाई को फिर से हिलाने-डुलाने की पूरी छूट दे दी गई है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

 

मैक्सवेल ने कहा, 'मैं इस समय सिर्फ बिग बैश लीग (BBL) के पहले राउंड के बारे में सोच रहा हूं' उन्होंने बताया कि वह आगामी BBL को लेकर उत्साहित हैं, जहां वह मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन के साथ कॉन्ट्रैक्ट को टूर्नामेंट के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। अश्विन ने सिडनी थंडर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है और वह BBL में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने पूरा सीजन खेलने पर सहमति जताई है।

 

मैक्सवेल ने कहा, 'यह वाकई रोमांचक है। यह प्रतियोगिता के लिए बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि जब भी आपको विश्व स्तरीय सुपरस्टार मिलते हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा बोनस है। वह बेहद सफल खिलाड़ी रहे हैं। इससे हमारे युवा खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी।'

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 29 अक्टूबर - पहली टी20, कैनबरा
  • 31 अक्टूबर - दूसरा टी20, मेलबर्न
  • 2 नवंबर - तीसरा टी20, होबार्ट
  • 6 नवंबर - चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
  • नवंबर - पांचवां टी20, ब्रिस्बेन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap