कोलंबो में बुधवार को खेले गए महिला विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन पर 7 विकेट गंवा दिया था लेकिन बेथ मूनी इस खेल में गेमचेंजर बन गईं। बेथ मूनी की शानदार 109 रनों की पारी और अलाना किंग की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और 221 रन बनाए।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान एलिसा हेली के आउट होने के बाद उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई महिला बल्लेबाज जल्दी शॉट खेलने की कोशिश में चूकती गईं। 22वें ओवर तक 76/7 पर उन्हें सिमटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: मुनीबा अली के रन आउट होने पर भड़के क्यों हैं पाकिस्तानी?
क्यों हारी पाकिस्तानी टीम?
नशरा संधू और रमीन शमीम ने मिलकर पांच विकेट लिए। बेथ मूनी ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और किम गार्थ के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 12 ओवर तक पाकिस्तानी गेंदबाजों को रोके रखा। गार्थ के बाद अलाना किंग ने मूनी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 106 रनों की साझेदारी की।
लड़खड़ाती गई पाकिस्तानी टीम
अलाना किंग ने आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की और बेथ मूनी ने 114 गेंदों में 109 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 221/9 रन बनाए। जवाब में, पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, महिला टीम ने 88 रनों से दी मात
सिदरा अमीन का भी नहीं चला जलवा
सिदरा अमीन ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए। 22वें ओवर तक पाकिस्तान 78/7 पर था। रमीन और नशरा ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन टीम 36.3 ओवर में 114 रन पर सिमट गई।
लगातार 3 बार हार गई पाकिस्तानी टीम
ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ ने 3 और एनाबेल सदरलैंड ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत से किस बात की जिद करने लगीं क्रांति गौड़?
पाकिस्तान के लिए अब आगे क्या विकल्प हैं?
पाकिस्तान का अगला मैच इंग्लैंड से होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच रविवार को मैच है।
बार-बार हार क्यों रही पाकिस्तानी टीम?
पाकिस्तानी टीम प्रतिभा के बाद भी मैच हार रही है। महिला खिलाड़ियों को दूसरे टीमों की तुलना में बेहतर क्रिकेट ट्रेनिंग न मिलने के भी आरोप लगते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पुरुष खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान देता है, महिलाओं को कम सुविधाएं और लीग्स मिलते हैं। पाकिस्तान की पुरुष टीम भी बार-बार असफल हो रही है। एशिया कप में भी पाकिस्तान की करारी हार हुई। मिडिल ऑर्डर ध्वस्त है, लंबे रनों के लिए पार्टनरशिप कमजोर है। फील्डिंग में लगातार गलतियां की जा रही हैं।