महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान को 88 रन से रौंद दिया था। अब उसके सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है। गुरुवार (9 अक्टूबर) को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी ओपनर तेजमिन ब्रिट्स से सावधान रहना होगा।
34 साल की तेजमिन ब्रिट्स गजब की फॉर्म में हैं। वह इस साल वनडे में 5 शतक लगा चुकी हैं। यह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 101 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिससे साउथ अफ्रीका ने 232 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था। ब्रिट्स का यह सातवां वनडे शतक रहा। इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें 41 पारियां लगीं, जो रिकॉर्ड है। ब्रिट्स साल 2025 में महज 11 वनडे पारियों में 749 रन ठोक चुकी हैं। उन्हें जल्दी आउट करना ही टीम इंडिया के लिए जीत के दरवाजे खोलेगा।
यह भी पढ़ें: आदित्य शिंदे ने पुनेरी पलटन को दिलाई लगातार चौथी जीत
तेजमिन के आउट होते ही बिखर गई थी पारी
साउथ अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ महज 69 रन पर सिमट गई थी और उसे 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में ब्रिट्स (5) के आउट होते ही साउथ अफ्रीकी पारी बिखर गई थी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपने गेंदबाजों से चाहेंगी कि वे पावरप्ले के अंदर ही ब्रिट्स को चलता कर दें।
यह भी पढ़ें: बार-बार हार क्यों रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम?
भारत के लिए टॉप ऑर्डर बनी समस्या
टीम इंडिया ने भले ही इस वर्ल्ड कप के अपने दोनों मुकाबले जीते हैं लेकिन टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन से चिंता बढ़ गई है। श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। लोअर ऑर्डर ने टीम को सस्ते में ढेर होने से बचाया और फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया इस गलती को सुधार कर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़
साउथ अफ्रीका - लौरा वुलफार्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजैन काप, एनेके बॉश/एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा