प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन का 72वां मैच बुधवार (8 अक्टूबर) को पुनेरी पलटन और यू मुंबा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पुनेरी पलटन ने 37-27 के अंतर से जीत दर्ज की। पुनेरी पलटन की यह 13 मैचों में 10वीं और लगातार चौथी जीत है, जबकि यू मुंबा को 12 मैचों में छठी हार मिली है। इस जीत के साथ पुनेरी पलटन ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
पुनेरी पलटन की जीत में आदित्य शिंदे ने अहम भूमिक निभाई। उन्होंने 14 पॉइंट्स हासिल किए। आदित्य के अलावा पंकज मोहिते (4), कप्तान असलम इनामदार (5) और दादासा पुजारी (3) ने भी अहम योगदान दिया। वहीं यू मुंबा के लिए अजीत चौहाण ने सुपर-10 लगाया। इसके अलावा संदीप ने 7 पॉइंट्स जुटाए। हालांकि यह नाकाफी साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: PKL 2025 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने में कौन आगे है?
तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को रौंदा
इससे पहले PKL 2025 के 71वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को रौंद दिया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-29 से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही तेलुगु टाइटंस ने जीत का पंजा लगा दिया। दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।
तेलुगु टाइटंस की जीत के हीरो भरत रहे, जिन्होंने 20 पॉइंट्स जुटाए। भरत ने रेड के साथ-साथ डिफेंस (4) में भी योगदान दिया। इसके अलावा विजय मलिक ने 8 पॉइंट्स हासिल किए। PKL में अपना 100वां मैच खेल रहे हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप ने चार शिकार किए, जबकि मयंक ने रेड में 5 पॉइंट्स लिए।
यह भी पढ़ें: बार-बार हार क्यों रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम?
PKL में आज किसका-किसका मैच है?
PKL 2025 में आज (9 अक्टूबर) के पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली की भिड़ंत होगी। दबंग दिल्ली 12 में से 11 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं बंगाल वॉरियर्स 11वें स्थान पर है। उसने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। आज के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस और यूपी योद्धा की भिड़ंत होगी। टेबल में यूपी योद्धा (8 पॉइंट्स) 9वें, जबकि गुजरात टाइटंस (6 पॉइंट्स) 10वें पायदान पर है।