प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में रोमांचक मुकाबले जारी हैं। 4 अक्टूबर तक सीजन के 64 मैच खेले जा चुके हैं। आज (5 अक्टूबर) चेन्नई में यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस की टक्कर होगी। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती होगी। पॉइंट्स टेबल में ये दोनों टीमें क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं। दोनों के पास एक समान 10-10 पॉइंट्स हैं लेकिन बेंगलुरु बुल्स स्कोर के अंतर के आधार पर तमिल थलाइवाज से एक पायदान ऊपर है।
दिन के पहले मैच में भिड़ने वाली टीमों की बात करें तो तेलुगु टाइटंस 11 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं यूपी योद्धा 10 में से 4 ही मैच जीत पाई है। वह 9वें स्थान पर है। दबंग दिल्ली 10 में से 9 मैच जीतकर टेबल में सबसे टॉप पर है। पुनेरी पलटन ने भी 12 में से 9 मैच जीते हैं। दबंग दिल्ली की तरह उसके पास भी 18 पॉइंट्स हैं लेकिन स्कोर अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है।
PKL 2025 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स किसके हैं?
पीकेएल 2025 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने के मामले में देवांक दलाल पहले नंबर पर हैं। बंगाल वॉरियर्स के लिए खेल रहे देवांक ने महज 10 मैचों में ही 181 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। पिछले सीजन के टॉप रेडर रहे देवांक ने पिछले तीन मैचों में 20 से ज्यादा रेड पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। पीकेएल में ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं। हालांकि उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद बंगाल वॉरियर्स की हालत बेहद खराब है। टीम 10 में से सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई है और वह टेबल में 11वें पायदन पर है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए UP में हुआ हवन पूजन
इस पीकेएल सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में देवांक के बाद दूसरे स्थान पर आशु मलिक हैं। हालांकि दोनों के बीच 47 रेड पॉइंट्स का अंतर है। दबंग दिल्ली के कप्तान आशु ने देवांक से एक मैच ज्यादा खेले हैं और 134 पॉइंट्स लिए हैं।
यह भी पढ़ें: देवांक दलाल ने रचा इतिहास, फिर भी हारी बंगाल वॉरियर्स
अर्जुन देशवाल तीसरे नंबर पर
तमिल थलाइवाज के अर्जुन देशवाल ने पीकेएल 2025 में 11 मैचों में 118 पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के नितिन कुमार धनखड़ (10 मैच में 109 पॉइंट्स) और पटना पाइरेट्स के अयान लोहचब (9 मैच में 104 पॉइंट्स) हैं।
पीकेएल 2025 के टॉप-5 रेडर
- देवांक दलाल (बंगाल वॉरियर्स) - 10 मैच में 181 पॉइंट्स
- आशु मलिक (दबंग दिल्ली) - 10 मैच में 134 पॉइंट्स
- अर्जुन देशवाल (तमिल थलाइवाज) - 11 मैच में 118 पॉइंट्स
- नितिन कुमार धनखड़ (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 10 मैच में 109 पॉइंट्स
- अयान लोहचब (पटना पाइरेट्स) - 9 मैच में 104 पॉइंट्स