देवांक दलाल का प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर देवांक ने शनिवार (4 अक्टूबर) को चेन्नई में खेले गए सीजन के 64वें मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 25 पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने पिछले दो मैचों में 20 से ज्यादा पॉइंट्स लिए थे। इस तरह वह PKL इतिहास में लगातार तीन मैचों में 20 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि देवांक के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद बंगाल वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ 40-47 से हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात जायंट्स के लिए राकेश ने 18 , अंकित दहिया ने 9 और मोहम्मदरेजा शादलू ने 7 पॉइंट्स हासिल किए। उसकी 11 मैचों में यह तीसरी जीत रही और अब उसके 6 पॉइंट्स हो गए हैं। वह पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, बंगाल वॉरियर्स 10 मैचों में सातवीं हार के बाद 11वें नंबर पर खिसक गई है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया
इससे पहले शनिवार को पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को करीबी अंतर से हराया। आखिरी मिनटों में दो सुपर टैकल के सहारे पुनेरी पलटन ने 41-36 से जीत दर्ज की। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पहले हाफ में 13 पॉइंट्स से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में उसने अली चौबतराश समादी के 22 पॉइंट्स की बदौलत दमदार वापसी की और मुकाबले को एक समय बराबरी पर ला दिया था। हालांकि पुनेरी ने अंतिम मिनटों में लगातार दो सुपर टैकल के दम पर बाजी पलट दी जीत की हैट्रिक लगाई।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की वनडे टीम में होगी एंट्री? अगरकर ने बताया
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अली चौबतराश समादी ने अकेले ही 22 पॉइंट्स लिए लेकिन फिर भी टीम को हार झेलनी पड़ी। पुनेरी पलटन की ओर से आदित्य शिंदे ने 13 और कप्तान पंकज मोहिते ने 8 प्वाइंट्स अपने नाम किए।
12 मैचों में नौवीं जीत के बाद पुनेरी पलटन के अब 18 पॉइंट्स हो गए हैं और वह अभी भी टेबल में दूसरे नंबर पर कायम है। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स को 11 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और टीम 12 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।