भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐक्शन में देखने का फैंस का इंतजार खत्म होगा। ये दोनों दिग्गज टीम इंडिया के लिए आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेलते नजर आए थे। रोहित-विराट की वापसी से फैंस एक ओर जहां उत्साहित हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके संन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों से मायूस भी हैं।
रोहित और विराट पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं। अब उनके वनडे रिटायरमेंट की भी चर्चा तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के भविष्य के प्लान में शामिल नहीं हैं। रोहित से वनडे टीम की कप्तानी लेकर शुभमन गिल को दिया जाना भी इसी ओर इशारा कर रहा है। हालांकि शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि रोहित-विराट कहीं नहीं जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे मैक्सवेल? चोट पर खुद दिया अपडेट
रोहित-विराट के भविष्य पर क्या बोले शुभमन?
शुभमन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (10 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें उनकी जरूरत है। भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन से जब रोहित-विराट के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इन दोनों ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव होता है। हमें उनकी जरूरत है।'
उन्होंने आगे कहा कि रोहित की तरह ही वह ड्रेसिंग में शांत माहौल बनाए रखने की कोशिश करेंगे। शुभमन से जब उनकी भूमिका बढ़ाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो दोस्ती कायम की है मैं उसे आत्मसात करना चाहता हूं।' कोहली इस समय लंदन में हैं और रोहित मुंबई में अपने घर पर हैं। दोनों 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम से जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजयरथ को रोकेंगी तेजमिन ब्रिट्स?
पहले ही पता चल गया था मिलेगी वनडे की कप्तानी
वनडे टीम की कप्तानी मिलने पर गिल ने कहा कि वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। गिल ने कहा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट (अहमदाबाद में) के बाद इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन मुझे इसके बारे में थोड़ा पहले पता चल गया था। भारत का नेतृत्व करना सम्मान की बात है।'
उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने संबंधों पर भी बात की, जिन्हें भारतीय क्रिकेट में चल रहे बदलाव का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है। गिल ने कहा, 'हमारे रिश्ते अच्छे हैं। हम खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल कैसे प्रदान किया जाए इस पर बात करते हैं। इसके अलावा हम तेज गेंदबाजों का एक पूल तैयार करने पर भी बात करते हैं।'
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर - पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर - दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर - तीसरा वनडे, सिडनी
- 29 अक्टूबर - पहली टी20, कैनबरा
- 31 अक्टूबर - दूसरा टी20, मेलबर्न
- 2 नवंबर - तीसरा टी20, होबार्ट
- 6 नवंबर - चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
- 8 नवंबर - पांचवां टी20, ब्रिस्बेन