एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले विवादों से भरे रहे हैं। ग्रुप स्टेज में 'नो-हैंडशेक' और सुपर-4 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के उकसाने वाले इशारों पर खूब बवाल देखने को मिला। रविवार (28 सितंबर) को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भी गरमा गर्मी का माहौल रहा। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड करने के बाद 'प्लेन क्रैश' सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान बुमराह ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ को क्लीन बोल्ड किया और फिर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। बुमराह ने नीचे गिरते हुए विमान का इशारा किया। बुमराह का यह जेस्चर कुछ वैसा ही था, जैसे रऊफ ने पिछले मैच में किया था। इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने 21 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले के दौरान भारतीय दर्शकों की ओर 'प्लेन क्रैश' का इशारा किया था। इसे मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव से जोड़कर देखा गया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर ICC से शिकायत की थी। इसके बाद ICC ने सुनवाई की और रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया था। अब बुमराह के सेलिब्रेशन पर भी पाकिस्तान आपत्ति दर्ज करा सकता है, जिसके बाद ICC ऐक्शन ले सकता है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को क्या हुआ, पाक के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं उतरे?
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सेलेक्टर बने आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा, कौन हुआ बाहर?
महंगे रहने के बाद बुमराह ने झटके 2 विकेट
जसप्रीत बुमराह के लिए यह एशिया कप कुछ खास नहीं गुजरा है। वह अपनी ख्याति के मुताबिक, प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। फाइनल में भी वह शुरुआती ओवर्स में ऑफ कलर लगे। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 23 रन लुटा दिए थे। उन्होंने डेथ ओवर्स में वापसी की और रऊफ और मोहम्मद नवाज के विकेट झटके। हालांकि इससे पहले ही स्पिनरों ने पाकिस्तान की पारी बिखेर दी थी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने 84 रन की साझेदारी की थी।
वरुण चक्रवर्ती ने साहिबजादा फरहान (57) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद कुलदीप यादव ने सैम अयूब (14) को चलता किया। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 113 रन गिरा। यहां से भारतीय स्पिनरों ने शिकंजा कसना शुरू किया और 134 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पाक टीम को 8 झटके दे दिए। फिर बुमराह ने पाकिस्तान के आखिरी दो विकेट लेकर उसकी पारी 146 रन पर खत्म की। भारत की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलता मिली।