logo

ट्रेंडिंग:

PKL 2025: जयदीप दहिया या फजल अत्राचली, नितेश कुमार से कौन निकलेगा आगे?

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने का मामले में नितेश कुमार सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें जयदीप दहिया और फजल अत्राचली से कड़ी टक्कर मिल रही है।

PKL 2025 Top 3 Defenders

फजल अत्राचली, नितेश कुमार और जयदीप दहिया। (Photo Credit: PKL)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में जहां एक ओर बंगाल वॉरियर्स के देवांक दलाल का धमाल जारी है, वहीं नितेश कुमार तमिल थलाइवाज की दीवार बने हुए हैं। देवांक इस सीजन 200 रेड पॉइंट्स तक रिकॉर्ड समय में पहुंचे हैं। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद बंगाल वॉरियर्स का हाल खस्ता है। दूसरी ओर नितेश की तमिल थलाइवाज प्ले-इन में क्वालिफाई करने के करीब है।

 

नितेश पीकेएल 2025 में अब तक 13 मैचों में 51 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। उनकी बदौलत तमिल थलाइवाज 13 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैवह सिर्फ स्कोर अंतर के आधार पर बेंगलुरु बुल्स से एक पायदान नीचे हैवहीं तीसरे नंबर पर मौजूद तेलुगु टाइटंस से तमिल थलाइवाज महज 4 पॉइंट्स पीछे है।

 

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी?

नितेश का कमाल जारी

नितेश ने पिछले सीजन भी शानदार खेल दिखाया था। वह टॉप डिफेंडर्स की लिस्ट में मोहम्मदरेजा शादलू और अंकित जागलान के बाद तीसरे स्थान पर थे। उन्होंने 22 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स लिए थे। नितेश ने फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस सीजन भी कमाल का का प्रदर्शन किया है। पूरी संभावना है कि वह डिफेंडर्स की लिस्ट में इस बार टॉप पर रहेंगे। हालांकि उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया और पुनेरी पलटन के फजल अत्राचली से कड़ी टक्कर मिल रही है। ये दोनों खिलाड़ी नितेश से 9 और 10 टैकल पॉइंट्स दूर हैं।

 

यह भी पढ़ें: लिविंगस्टोन समेत इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB

 

जयदीप ने 13 मैचों में 42 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। वहीं दिग्गज डिफेंडर फजल अत्राचली ने 13 मैचों में 41 टैकल पॉइंट्स लिए हैं। फजल की टीम पुनेरी पलटन 13 मैचों में 10 जीत हासिल कर टेबल में दूसरे स्थान पर है। वह प्ले-इन में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में फजल के पास नितेश के करीब पहुंचने का मौका रहेगा। दूसरी तरफ जयदीप की हरियाणा स्टीलर्स भी प्ले-इन की रेस में है। अगर डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स छठे से आठवें स्थान के बीच फिनिश करती है तो वह प्ले-इन, एलिमिनेटर और क्वालिफायर के रास्ते फाइनल में पहुंचेगी। इस तरह जयदीप के पास अतिरिक्त मैच होंगे और वह नितेश से आगे निकल सकते हैं।

PKL 2025 के टॉप-3 डिफेंडर

नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 51 टैकल पॉइंट्स

जयदीप दहिया (हरियाणा स्टीलर्स) - 42 टैकल पॉइंट्स

फजल अत्राचली (पुनेरी पलटन) - 41 टैकल पॉइंट्स


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap